चम्बा:उपमंडल सलूणी में जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों, अधिकारियों सहित अन्य लोगों के कर्फ्यू पास प्रशासन ने रद्द कर दिए हैं। एसडीएम सलूणी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों को नए पास बनवाने के लिए आवेदन करने को कहा है।
कर्मचारियों के कर्फ्यू पास की दुरुपयोग की शिकायतों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके तहत पुराने कर्फ्यू पास 21 अप्रैल तक वैद्य माने जाएंगे। इसके बाद जिला प्रशासन के जारी नए कर्फ्यू पास ही मान्य होंगे। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि नियमों की अवेहलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रशासन को शिकायतें मिल रही हैं कि कर्फ्यू पास का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसमें पता चला है कि शिकायतों में अपने कार्य क्षेत्र की जगह लोग उपमंडल सलूणी से बाहर आने-जाने के लिए भी प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने कर्मचारियों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है। इसको देखते हुए पूर्व में जारी सभी कर्फ्यू पास रद्द करने का कदम उठाया गया है।
गौरतलब है कि उपमंडल प्रशासन ने कोविड-19 के चलते जरूरी सेवाओं और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कर्फ्यू पास जारी किए हैं, जिससे उन्हें आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
प्रशासन का दावा है कि लोग इस पास का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसको देखते हुए एसडीएम सलूणी विजय कुमार धीमान ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 21 अप्रैल से लागू होंगे। उन्होंने कहा कि नए पास बनवाने के लिए दोबारा से विभागाध्यक्ष आवेदन कर सकते हैं। आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box