कोरोना से जंग जीता गोवा संक्रमण से मुक्त होने वाला पहला राज्य बना

पणजी - कोरोना वायरस से जहां एक ओर देश की रफ्तार थमी हुई है, वहीं इस सबके बीच एक राहत भरी खबर आई है। रविवार का दिन भारत के तटीय राज्य गोवा के लिए नई उपलब्धि लेकर आया है। यहां कोरोना वायरस के सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के कुल सात मामले आए थे, जिनमें से छह पहले ही ठीक हो गए थे। आखिरी मरीज की कोरोना रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आ गई, जिसके बाद उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि संतोष और राहत की बात है कि गोवा का आखिरी ऐक्टिव कोरोना मरीज भी टेस्ट रिपोर्ट में नेगेटिव पाया गया है। डाक्टर और सपोर्ट स्टाफ इसके लिए तारीफ के काबिल हैं। गोवा में अब तीन अप्रैल के बाद से कोई नया कोरोना मरीज नहीं पाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भले ही छोटे राज्य हैं, मगर हमारे यहां टूरिस्ट फुटफॉल बहुत ज्यादा है। पुलिस, स्थानीय प्रशासन, टूरिस्ट डिपार्टमेंट के साथ-साथ गोवा के लोगों का भरपूर साथ मिला।

यहां इतने त्योहार आए, मगर किसी भी धर्म के, किसी भी नागरिक ने कोई समस्या पैदा नहीं की और धर्मगुरुओं का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की जो लक्ष्मण रेखा खींची है, हमें उसका तीन मई तक पालन करना चाहिए। गोवा में नियम के मुताबिक कुछ छूट दी जा सकती है। उस पर हम विचार करेंगे

पहला ग्रीन राज्य

गोवा में कोरोना वायरस की शुरुआत 18 मार्च को हुई थी। दुबई से लौटे एक नेता में सबसे पहले संक्रमण मिला था। तीन अप्रैल तक यहां कोरोना के सात मरीज मिले थे। उसके बाद से राज्य में कोई भी नया मामला नहीं आया। 15 अप्रैल तक राज्य के छह कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए थे। आखिरी बचे मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आ गई। ऐसे में अब गोवा के देश के पहले ग्रीन जोन राज्य बनने का रास्ता साफ हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box