धर्मशाला में IPL मैच की टिकटों को लेकर हंगामा, युवाओं ने HPCA के खिलाफ की नारेबाजी

धर्मशाला में IPL मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 और 19 मई को दो आईपीएल मैच खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स इलेवन, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली की टीमें खेलने आएंगी। इसको लेकर ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज यानी 12 मई से शुरू हो गई है। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए टिकट काउंटर पर 750 और 1000 रुपए वाले सस्ते टिकट उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे। अब सीधे 1250, 1500, 1750 और 2250 के टिकट उपलब्ध करवाए गए हैं, जिसे लेकर युवाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला।

गुस्साए युवाओं ने एचपीसीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस कर्मियों को बीच बचाव करते हुए आना पड़ा। युवाओं का कहना है कि एचपीसीए की ओर से सस्ती टिकटों को पहले ही दबाकर रख लिया गया है, और उन्हें काउंटर पर सस्ते टिकट नहीं दिए जा रहा हैं, जबकि उन्हें मात्र बताया जा रहा है कि वह ऑनलाइन बिक चुके हैं। ऐसे में आईपीएल मैचों के लिए धर्मशाला में विवाद देखने को मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box