ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालु ने चढ़ाए 2000 के 400 नोट, दान किए आठ लाख रुपए, शहर में चर्चाओं से माहौल गर्म

 

ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालु ने चढ़ाए 2000 के 400 नोट

भक्त ने दान किए आठ लाख रुपए, शहर में चर्चाओं से माहौल गर्म

नोटबंदी के बाद इसे लोगों में दहशत कहां जाए या मां ज्वालामुखी के प्रति आस्था की एक भक्त ने 2000 के नोट बंद होने पर मां ज्वालामुखी के दरबार में 2000 के 400 नोट यानी आठ लाख रुपए मां ज्वालामुखी के दरबार में चढ़ा दिए। गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने 2000 के नोट को बंद किया है और उसके तुरंत बाद एक श्रद्धालु द्वारा इतनी बड़ी रकम 2000 के 400 नोटों की चढ़ाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। 

कई लोग इसे श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे नोटबंदी की दहशत भी बता रहे हैं। रकम क्षेत्र के लोगों के विकास के साथ-साथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च होगी। मंदिर के कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि मां के दरबार में कई ऐसे भक्त आते हैं, जो अकसर बड़ी-बड़ी सौगातें मां के चरणों में अर्पित करते हैं । 

नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि यदि मां ज्वालामुखी के दरबार में अगर 2000 के नोट आते हैं, तो निश्चित तौर पर उनका मंदिर को लाभ होगा। मंदिर के विकास कार्यों पर यह पैसा खर्च किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box