Breaking News : हिमाचल में एक और कोरोना पॉजीटिव, डेरा बस्सी पंजाब से लौटा था युवक


शिमला/चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला के भटियात विधानसभा क्षेत्र से एक और कोरोना का पॉजीटिव मामला सामने आया है। यह युवक 27 मार्च को पंजाब के डेरा बस्सी से लौटा था और सीधे अपने घर भटियात चला गया था। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला कि युवक पंजाब से आया है तभी विभाग की टीम ने 2 अप्रैल से युवक को थुलेल सैंटर में क्वारंटाइन पर रखा। बीते दिन गुरुवार को चिकित्सक ने उसके टैस्ट लिए और रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बताया जा रहा है कि यह युवक पंजाब के डेरा बस्सी में काम करता है। युवक उपचार के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती कर लिया है।

चम्बा के भटियात क्षेत्र में 3 दिन के अंदर दूसरा मामला

चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र से कोरोना का यह 3 दिन के अंदर दूसरा मामला सामने आया है। इससे 3 दिन पहले पंजाब से ही लौटे एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों के भी जल्द ही सैंपल लिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box