Himachal Weather : मानसून प्रदेश छोडऩे को तैयार नहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश की दी चेतावनी

 

हिमाचल प्रदेश में मानसून के जल्द विदा होने के आसार नहीं हैं। राज्य में मानसून अभी कुछ दिन और सक्रिय रहेगा और इस वजह से विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में पांच अक्तूबर तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा। अगले 24 घंटों में मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं और दस जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में मानसून ने 13 जून को दस्तक दी थी। राज्य में मानसून की सामान्य से दस फीसदी कम बारिश हुई है।

मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में 686 एमएम बारिश दर्ज हुई, जबकि 763 एमएम बारिश को सामान्य बारिश माना गया है। शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई। सितंबर में सामान्य से 34 फीसदी और जुलाई में पांच फीसदी अधिक बारिश हुई, वहीं जून में 17 फीसदी और अगस्त में 44 फीसदी कम बारिश हुई। शुक्रवार को राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में मौसम साफ रहा, जबकि डलहौजी में 23 और पालमपुर में 19 एमएम बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में गगल में सर्वाधिक 65 एमएम बारिश हुई।


प्रदेश भर में अधिकतम तापमान

शिमला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 22.5, सुंदरनगर में 31.4, भुंतर में 31.1, कल्पा में 22.4, धर्मशाला में 28.2, ऊना में 34.4, नाहन में 26.9, केलांग में 24.2, पालमपुर में 24.3, सोलन में 29, मनाली में 23.6, कांगड़ा में 28.9, मंडी में 29.4, बिलासपुर में 28.9, हमीरपुर में 31, चंबा में 29.4, डल्हौजी में 26.9, कुफरी में 18.1 और जुब्बलहट्टी में 25.3 एमएम दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box