संकट बिजली की कमी से चीन में उद्योगों को लगा बड़ा झटका, बंद हो रहीं कंपनियां, कई प्रांतों में बत्ती गुल

 

कोयले की कमी के चलते ना केवल भारत बिजली संकट से जूझ रहा है। बल्कि पड़ोसी देश चीन को भी इसका सामना करना पड़ रहा है। चीन के कई राज्यों में बिजली की आपूर्ति ठप होने से ब्लैकआउट की स्थिति बन गई है। यहां तक कि कई फैक्ट्रियों को अपना उत्पादन घटाना पड़ रहा है। इसके अलावा बिजली की खपत में कमी लाने की सलाह दी जा रही है।

 करोड़ों लोग इस संकट से प्रभावित हुए हैं। एक विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के 31 में से 20 प्रांतों में बिजली खपत कम करने के लिए सरकार प्रयास में जुटी है। उद्योग क्षेत्रों को अपने उत्पादन को फिलहाल रोके रखने को निर्देश दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना संकट दूर होने के बाद फैक्ट्रियों में अचानक उत्पादन में इजाफा हुआ। इसके चलते बिजली की मांग बढ़ गई है। बिजली की मांग बढ़ने से आपूर्ति पर असर आने लगा है। 

कोयले की कमी से बिजली की समस्या खड़ी हो गई है। भारत में भी कोयले की कमी से गहराया बिजली संकट चीन भी 70 फीसदी के करीब बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर ही निर्भर है। अब कोयले की आपूर्ति मांग के मुकाबले कम है। इसके चलते कई राज्यों में बिजली का संकट पैदा हो गया है। कोरोना संकट कम होने के बाद भारत में भी उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही भारत में कोयले की कमी के चलते बिजली संकट खड़ा हो गया है

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box