रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन की पत्नी ने फंदा लगा दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात


हिमाचल के मंडी जिला के पधर उपमंडल के द्रंग की पाली पंचायत के मसेरन गांव में सेना से सेवानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन की पत्नी द्वार फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, महिला ने पति और परिवार के अन्य सदस्यों की प्रताड़ना से तंग आकर ऐसा कदम उठाया. 

इस बारे में पधर पुलिस ने मृतक महिला के भाई प्रकाश चंद की शिकायत पर 498, 306 आईसीपीसी  के तहत मामला दर्ज कर मृतक महिला के पति, जेठ, जेठानी और ननद को हिरासत में ले लिया है. महिला के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें परिवार पर आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में पुलिस अब हैंड राइटिंग का मिलान कर तफ्तीश करेगी. सुसाइड नोट महिला द्वारा खुद लिखा गया है या कोई रहस्य है. 

इस बात को खंगाला जाएगा. इस घटना से शनिवार को पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छाया रहा. मृतक महिला की भाभी उर्मिला देवी ने बताया कि उसकी ननद (मृतका) के साथ उसके परिवार के लोगों के द्वारा सही व्यवहार नहीं किया जाता था. उसे घर से निकाल दिया गया था और वो पास की गौशाला में बीते 4-5 वर्षों से अपना जीवन यापन बड़ी कठिनाई में करने को मजबूर थी. 

उन्होंने जब उससे बात कि तो वह बताती थी कि उसके घर वाले उसे जादू टोना करने वाली कहकर दुत्कार देते थे. उर्मिला ने बताया कि मृतका ने उसे परिवार के लोगों के द्वारा जान के खतरे के बारे में भी कहा था. चार आरोपितों को हिरासत में लिया वहीं, मामले को लेकर फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर मौके के लिए पहुंची. 

महिला ने आत्महत्या की है या मामला हत्या का है इसके लिए एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं. वहीं महिला के शव का पोस्टमार्टम कर मायका पक्ष को सौंपा गया है.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box