पांगी की दस पंचायतों में 82.64 फीसदी मतदान, जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में लगेगी कोरोना वैक्सीन


जनजातीय क्षेत्र पांगी की दस पंचायतों में पहले चरण के चुनाव में 82.64 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 8144 मतदाताओं में से 6731 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हिलुटवान वार्ड में सायं चार बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रही। यह मतदान केंद्र पंचायतों से काफी दूर था। गौरतलब है कि सेचू, शुण, कुमार, सुराल, रेई, शौर, हुडान, लुज, कोठी और करयास पंचायतों में बुधवार को पहले चरण के तहत चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई।

दस पंचायतों में प्रधान पद के लिए 103, उप प्रधान पद के लिए 102 और वार्ड सदस्यों के लिए 127 उम्मीदवार चुनावी समर में उतरे हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 6731 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इनमें 3426 पुरुष मतदाता और 3305 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। कुल मिलाकर पहले चरण के तहत पांगी की दस पंचायतों में 82.64 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनावी नतीजे देररात तक आने की संभावना है। आवासीय आयुक्त पांगी बलवान सिंह बताया कि पहले चरण के मतदान की प्रतिशतता 82.64 फीसदी रही। कहा कि पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए हैं। हिलुटवान में सायं चार बजे तक मतदान प्रक्रिया जारी रही।

परेल के पास एनएच पर संभलकर करें सफर

चंबा। परेल स्थित शिवमंदिर के पास भरमौर-पठानकोट एनएच पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। सड़क पर इतने गड्ढे पड़ चुके हैं कि चालकों को हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। यही नहीं, बसों में सफर कर रहे लोगों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोग बसों में हिचकोले खाते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।

चालकों का कहना है कि बीते तीन साल से यहां पर तारकोल तक नहीं बिछाया गया है। नतीजतन, वाहन चालकों सहित राहगीरों को भी हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों का आरोप है कि वे कई बार एनएच प्रबंधन को समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं। बावजूद, इसके एनएच प्रबंधन ने समस्या का समाधान नहीं किया। सबसे ज्यादा मुश्किल दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है। इस रोड पर कई बार दोपहिया चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।

रंजन कुमार, शिव कुमार, प्रकाश चंद, सुधीर कुमार, विशाल कुमार, तिलकराज, हरीश कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा कि बीमार या गर्भवती महिला को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को खस्ताहाल एनएच से हिचकोले खाते हुए गुजरना पड़ता है। लोगों ने एनएच मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता से प्राथमिकता के आधार पर एनएच की दशा को दुरुस्त करवाने की मांग की है।

एनएच मंडल चंबा के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है। जल्द एनएच के खस्ताहाल हिस्से को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।


जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में लगेगी कोरोना वैक्सीन

चंबा। कोरोना टीकाकरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वीरवार को जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने स्वास्थ्य संस्थानों की सूची जारी कर दी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है।


वीरवार को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा बालू, मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़, पुखरी, राजनगर, शक्ति देहरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू, मोबाइल टीम सालोह, परोथा, रजिंडू, छछलेड़, परिहार, द्रड्डा और चाहला में लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे। *सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल, जसोरगढ़, नकरोड़, मोबाइल वैन तीसा, ग्राम पंचायत भंजराडू, सेई कोठी, हटवास, कुठेड़, थनेईकोठी, सनवाल, सेला, देहग्रां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूंगाला, डियूर, सुंडला, सालवां, डंडी, बरंगाल और वांगल में शिविर लगाए जाएंगे।

इनके अतिरिक्त सिविल अस्पताल सलूणी, किहार, बगी समा, भूनाड़, एमसीएच भरमौर, होली, पीएचसी गरोला, आंगनबाड़ी संचुई, स्वास्थ्य उप केंद्र भून, औरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, मैहला, छतराड़ी, रावमापा करियां, मंगला, जीएमएस कुरांह, प्राइमरी स्कूल रजेरा, प्रीणा, अनेला, भरियां, कोलका, जटकरी, ग्राम पंचायत राडी और फॉरेस्ट हाउस कूंर में टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सिविल अस्पताल चुवाड़ी, बचत भवन डलहौजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककीरा, स्वास्थ्य उप केंद्र जंदरोग, ओसल और थुलेल में कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे।

पुलिस ने दुकान में दी दबिश, शराब की बड़ी खेप के सलूणी पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस चौकी सलूणी के प्रभारी नरेश कुमार की अगुवाई में पुलिस दल सलूणी-गल्ल सड़क पर गश्त कर रहा थे कि गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकान में दबिश दी। इस दौरान दुकान से 11260 मिलीलीटर अंग्रेजी व देसी शराब के साथ 12 बोतलें बीयर बरामद हुई।

पुलिस टीम ने दुकानदार से उक्त शराब बारे दस्तावेज मांगे लेकिन वह उन्हें दिखाने में असमर्थ रहा, जिस पर पुलिस ने तस्कर की शिनाख्त प्रहलाद पुत्र टूटी खरोठी गांव के रूप में कर पुलिस थाना किहार में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने बताया कि पुलिस ने प्रहलाद कुमार से शराब की खेप पकड़ कर उसके खिलाफ थाना किहार में आबकारी अधिनियम 39 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर मुचलके पर रिहाकर मामले की आगामी कार्रवाई जारी है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box