ब्रिटेन में हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में ही आ गए 45 हजार केस

 


लंदन. तेजी से वैक्सीनेशन के बाद भी ब्रिटेन (Britain) में कोरोना संक्रमण (COVID-19) पैर पसार रहा है. यहां गुरुवार को 45 हजार (45,000  सामने आ गए. इनमें सबसे बड़ी संख्या बच्चों की हैं. आधिकारिक बयान के मुताबिक, गुरुवार को 45066 लोग संक्रमित मिले. ये 20 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा हैं. सबसे बड़ी चिंता की बात है कि ब्रिटेन में स्कूल भी खुल चुके हैं और माना जा रहा है कि इसी वजह से केस के मामलों में तेजी आई है. 

वैक्सीन के चलते पहली की लहरों की तुलना में यह संख्या कम नजर आ रही है. बीते कुछ सप्ताहों में कोरोना से मरने वालों की संख्या स्थिर रही है. लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मौत के मामलों में इजाफा हो सकता है. गुरुवार को ब्रिटेन में 157 मौतें (157 virus-related deaths) हुई है. ब्रिटेन में अब तक 1.38 लाख लोग महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. यह यूरोप में रूस के बाद दूसरे नंबर पर है. ब्रिटेन में अब तक कोरोना के 8,317,439 मामले सामने आ चुके हैं. यहां अब तक 6,802,672 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां 1,376,530 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 37,043 लोग ठीक हो चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box