हिमाचल मे बायोमीट्रिक प्रणाली से ही मिलेगा डिपुओं में राशन


हिमाचल प्रदेश के डिपुओं में बायोमीट्रिक प्रणाली से ही राशन दिया जाएगा। कोविड काल में जरूरतमंद लोगों को पांच किलो राशन निशुल्क दिया जाएगा। राशन का वितरण ऑनलाइन प्रणाली से होगा। ऑफलाइन वितरण प्रणाली से कोविड संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। ऐसे में खाद्य आपूर्ति मंत्री ने निर्णय लिया है कि डिपुओं में राशन ऑनलाइन प्रणाली से ही वितरित होगा। वहीं, प्रदेश के डिपोधारक सरकार से मांग कर रहे हैं कि डिपुओं में बायोमिट्रिक प्रणाली से राशन का वितरण कोरोना काल में बंद किया जाए। 

विभाग ने साफ किया है कि डिपुओं में बायोमीट्रिक प्रणाली से ही राशन वितरित होगा। खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रदेश राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उन्होंने डिपो धारकों को पत्र जारी किया है कि डिपो में आने वाले सभी उपभोक्ताओं के हाथों को सैनिटाइज किया जाए। अंगूठा लगाने से पहले और बाद में मशीन को भी सैनिटाइज किया जाए। इसका खर्च विभाग व्यय करेगा। अगर ऑनलाइन प्रक्रिया बंद कर दी जाती है तो लोगों को और ज्यादा समस्याओं से जूझना पड़ेगा। 

रजिस्टर में एंट्री करने के लिए एक पेन एक रजिस्टर का प्रयोग होगा। जो उपभोक्ता हस्ताक्षर करना न जानता हो उससे अंगूठा लगवाया जाएगा। रजिस्टर सैनिटाइज भी नहीं हो सकता, जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे डिपुओं में हाथ सैनिटाइज करने के बाद प्रक्रिया पूरी करें। 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box