एनएचपीसी स्टोर में चोरी प्रकरण में, सवा करोड़ के घपले के चार आरोपी धरे

 




एनएचपीसी स्टोर में चोरी प्रकरण में पुलिस ने किए गिरफ्तार

कार्यालय संवाददाता – कुल्लू


एनएचपीसी के बिहाली सैंज पावर हाउस के स्टोर से एक करोड़ से अधिक का घपला हुआ है। घपले में कंपनी में तैनात मैनेजर तक शामिल हैं। पुलिस ने एनएचपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा दर्ज करवाए मुकदमे पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि 28 सितंबर, 2018 को बंजार थाना में एनएचपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें एनएचपीसी के बिहाली सैंज वाले पावर हाउस के स्टोर से 58 स्टेटर बार चोरी होने की बात कही गई थी,  जिनकी कीमत 1.23 करोड़ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 406 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। एसपी ने बताया कि  जांच में पता चला कि एनएचपीसी और बीएचइएल के कर्मियों ने आपस में मिलीभगत करके इन बार्स को खुर्द-बुर्द किया और झूठे दस्तावेज तैयार किए। रविवार को मुकदमे में धारा 420,467, 468 और 120 बी आईपीसी दर्ज करके मामले में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 इनमें एक छत्तीसगढ़  निवासी है, जो वर्तमान में पार्वती स्टेज तीन में असिस्टेंट मैनेजर है। उसकी  उम्र 43 साल  है, जबकि दूसरा 33 वर्षीय व्यक्ति जिला वलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में वह उत्तराखंड  में बतौर  मैनेजर कार्यरत है, जबकि तीसरा 48 वर्षीय  व्यक्ति इलाहाबाद का है। वह वर्तमान में बतौर असिस्टेंट मैनेजर जम्मू-कश्मीर में तैनात है। वहीं चौथा व्यक्ति  37 वर्षीय जिला वलिया उत्तर प्रदेश का निवासी है। वर्तमान में वह नेपाल एड्यूटी इंजीनियर बीएचईएल में तैनात है। मामले में गिरफ्तार लोगों को अदालत बंजार में पेश  करने की प्रक्रिया शुरू कर दी ई है। उधर, मुकदमे  में दो आरोपी,  जिसमें एक वरिष्ठ प्रबंधक (शिकायतकर्ता) और दूसरा स्टोर इंचार्ज है।  न्यायालय से अंतरिम जमानत पर हैं। मामले की जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box