कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद जरूर बरतें ये सावधानियां, नहीं तो बढ़ सकती है परेशानियां


कोरोना वैक्सीन प्रत्येक शख्स को उसके प्रियजनों को तथा समुदाय के सभी व्यक्तियों को कोराना वायरस से बचा सकता है। यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को स्ट्रांग बनाता है तथा कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता करता है। वैक्सीन लगवाने के पश्चात् यदि कोई शख्स कोरोना वायरस के कांटेक्ट में आता है तो वैक्सीन उसके शरीर की रक्षा करता है। साथ ही इससे वायरस से रोग होने अथवा स्थिति अधिक गंभीर होने पर जोखिम को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। 

डायबिटीज रोगी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर बहुत संकट होता है। इसलिए यह आवश्यक है कि डायबिटीज पेशेंट स्वयं को इससे बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन आवश्यक लगवाएं। डायबिटोलॉजिस्ट डॉक्टर अरूप दास गुप्ता कहते हैं कि डायबिटीज मरीजों को कोरोना वैक्सीन लेने के पश्चात् दो से तीन दिनों तक अपने ब्लड शुगर का बारीकी से ध्यान रखना आवश्यक है। भारत में बनी सभी कोरोना वैक्सीन बहुत असरकारक हैं। वैक्सीन लगवाने के पश्चात् यदि आप किसी संक्रमित शख्स के कांटेक्ट में आ भी जाते हैं, तो आपके बीमार होने की संभावनाएं बहुत कम हो जाती है। 

कोरोना को पुरे विश्व में फैलने से रोकने के लिए विश्व भर के ज्यादातर व्यक्तियों को टीका लगवाया जा रहा है। टीका लगवाने के पश्चात् भी आपको अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना आवश्यक है। डायबिटीज पेशेंट को कोरोना वैक्सीन लेने के पश्चात् इन बातों का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है। - वैक्सीन लगने के पश्चात् भी आपको मास्क पहनना, हाथ धोना तथा सामाजिक दुरी जैसे नियमों का पालन करना आवश्यक है। - वैक्सीन लगने के पश्चात् भी आपको अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करना आवश्यक है।

 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box