दर्दनाक हादसा: तीसा में गिरी बस, नौ की मौत, नौ गंभीर घायल, दो टांडा रैफर


चंबा-भंजराडू मार्ग पर कालोनी मोड़ के पास दर्दनाक हादसा; नौ गंभीर घायल, दो टांडा रैफर


चंबा-तीसा-भंजराडू मुख्य मार्ग पर बुधवार सवेरे कालोनी मोड़ के पास एक निजी बस  गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में पति-पत्नी समेत छह पुरुष व तीन महिलाएं शामिल हैं। बस में कुल 18 लोग सवार थे। दुर्घटना में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के मद्देनजर मेडिकल कालेज चंबा भेज दिया गया है। 

दोपहर बाद मेडिकल कालेज चंबा से दो घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए टांडा रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को बीस-बीस हजार और घायलों को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को बोंदेडी से चंबा की ओर आ रही निजी बस कालोनी मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। परिणामस्वरूप बस में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों ने तीसा अस्पताल और चालक ने चंबा आते वक्त बीच रास्ते में दम तोड़ा। बस को खाई में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए पुलिस व उपमंडलीय प्रशासन को सूचित किया।

सूचना पाते ही उपमंडलीय प्रशासन और पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से घायलों को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने लोगों के सहयोग से खाई में गिरे शवों को उठाकर सड़क तक पहुंचाया। तीसा अस्पताल में सभी नौ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा भेज दिया गया। इसी बीच, उपायुक्त डीसी राणा, एसएसपी अरूल कुमार, आरटीओ ओंकार सिंह व एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेंद्र जम्वाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। 

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, लोकसभा सांसद किशन कपूर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उपाध्यक्ष हंसराज, पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज ने तीसा बस दुर्घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति उनकी पूरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।

दुर्घटना में ये बने काल का ग्रास

दिशा पुत्री जन्म सिंह वासी गांव मंगली,खेम सिंह पुत्र कर्म सिंह वासी गांव भटारी, भागदेई पत्नी उमेदा वासी गांव चुहाड़, उमेदा पुत्र हरदयाल वासी गांव चुहाड़, चमन सिंह पुत्र सिंह वासी गांव झज्जा, ध्यान सिंह पुत्र महाजन वासी गांव गलियास, पुन्नी देवी पत्नी तिलक राज वासी गांव बोंदेडी, सिंह पुत्र दस रावण वासी गांव गलियास, चालक गोविंद सिंह वासी गांव ननोडी

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box