बस स्टैंड पर मिला सात किलो विस्फोटक, चंडीगढ़ केनर्सिंग कालेज के छात्र सोहेल सहित तीन गिरफ्तार
एजेंसियां — जम्मू
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश नाकाम की है। जम्मू बस स्टैंड से सात किलो विस्फोटक बरामद किया गया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि हम हाई अलर्ट पर थे, क्योंकि हमारे पास इनपुट्स थे कि आतंकी समूह पुलवामा हमले की बरसी पर हमले की योजना बना रहे थे। शनिवार रात हमने सोहेल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 6.650 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया।
उसने बताया कि वह चंडीगढ़ के नर्सिंग कालेज का छात्र है। उसे पाकिस्तान के अल-बदर तंजीम से आईईडी लगाने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधिकारी मुकेश सिंह ने पाकिस्तान की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि सोहेल को आईईडी लगाने के लिए तीन से चार जगहों का टारगेट दिया गया था। इसके बाद उसे श्रीनगर की फ्लाइट पकडऩी थी, जहां उसे अल-बदल तंजीम का ग्राउंड वर्कर अतहर शकील खान रिसीव करता। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ का रहने वाले काजी वसीम को भी इस मामले की जानकारी थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, एक आबिद नबी नामक शख्स को भी अरेस्ट किया गया है। मुकेश सिंह ने बताया कि शनिवार रात भी 15 छोटे आईईडी और छह पिस्टल को सांबा से जब्त किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box