देश मे कोरोना के 90 फीसदी मामले सात राज्यों से सामने आए, महाराष्ट्र में फिर फैल रहा है कोरोना


भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटो में 16,738 नए मामले सामने आये है. जिसमें से 89.57% नए मामले सात राज्यों में सामने आए है. ये राज्य महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ हैं. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले बता दें कि सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं. 

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 8,807 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. इसके बाद केरल में 4,106 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसी तरह पंजाब में 558, तमिलनाडु में 463, गुजरात में 380, मध्य प्रदेश में 344 और कर्नाटक में 334 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. हाई लेवल मल्टी डिसिप्लिनरी टीमों को राज्यों में भेजा गया वहीं केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के बाद केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और जम्मू और कश्मीर में हाई लेवल मल्टी डिसिप्लिनरी टीमों को इन राज्यों में भेजा है जो बढ़ते हुए मामलों के कारणों का पता लगाने के साथ राज्य सरकार के साथ इसकी रोकथाम की रणनीति तैयार करने में मदद करेंगी.

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल्य ने राज्यों को दिए कई निर्देश वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन राज्यों को चिट्ठी लिखकर टेस्टिंग और ट्रेसिंग तेज़ करने और ट्रीटमेंट जल्द करने की सलाह दी है. वहीं किसी भी लक्षण वाले व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो भी उसे RTPCR कराने की सलाह दी गई है. 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box