
जालंधर के भोगपुर में सोमवार देर रात को तेज रफ्तार से दौड़ रहे एक ट्रक ने एक जीप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा उस वक्त हुआ, जब एक जीप में सवार 5 लोग हरिद्वार से हिमाचल के चंबा लौट रहे थे। ट्रक की टक्कर के बाद जीप डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। हालांकि इसमें सवार सभी पांच लोग सीट बेल्ट कसे होने की वजह से बाल-बाल बच गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के चंबा थाने के गांव चुकरा के रहने वाले दिनेश सिंह ने बताया कि वह गांव में ही खेतीबाड़ी करता है। चार दिन पहले वह गांव के ही रहने वाले रिश्तेदार राकेश कुमार, बीआर ठाकुर, उर्मिला देवी व देई के साथ बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी48बी-0285 में हरिद्वार गए थे। बीते दिन वह सभी इसी बोलेरो में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे।
आधी रात करीब साढ़े 12 बजे उनकी गाड़ी भोगपुर पहुंची। यहां जब वह जीटी रोड भोगपुर पर स्थित मारुति एजेंसी के नजदीक इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाईं तरफ से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी शिकायतकर्ता दिनेश ही चला रहा था। ट्रक के टक्कर मारने से उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी फिर पलटियां खाते हुए दूसरी तरफ चली गई।
हालांकि बोलेरो में सवार सभी लोगों ने सीट बेल्ट पहनी हुई थी, जिस वजह से उनकी जान बच गई और चोट भी ज्यादा नहीं लगी। यह देख ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। इस बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l6d3yt
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box