हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर 2020 में ली गई मैट्रिक की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार और अतिरिक्त विषय की परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया। परीक्षा परिणाम 49.75 प्रतिशत रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 6138 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 3042 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है, जबकि 2859 का रिजल्ट दोबारा से कंपार्टमेंट रहा है। उन्होंने कहा कि कंपार्टमेंट के परीक्षा परिणाम को बोर्ड ने वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है, जबकि किसी भी कार्य दिवस के दौरान परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम को लेकर बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
इन दूरभाष नंबरों हासिल कर सकते हैं परिणाम की जानकारी
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा परिणाम को लेकर चंबा, बिलासपुर और हमीरपुर के अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01892-242148 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जिला कांगड़ा के ए से आर नाम वाले परीक्षार्थी 01892-242149, मंडी-कांगड़ा के एस से जैड नाम वाले 01892-242151, लाहौल स्पीति, सिरमौर, शिमला और किन्नौर के परीक्षार्थियों के लिए 01892-242119 दूरभाष नंबर रहेगा। वहीं सोलन, कुल्लू और ऊना जिला के परीक्षार्थी 01892-242128 नंबर पर फोन कर अपने परीक्षा परिणाम संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box