सिहुंता: कोरोना वायरस पर विजय हासिल करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा उपमंडल भटियात की तीन पंचायतों के 17 गांव को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है। ये पंचायतें तब तक सील रहेंगी, जब तक प्रशासन की ओर से आगामी आदेश जारी नहीं किए जाते।
उक्त गांवों को प्रशासन द्वारा सील किए जाने के बाद अब यहां पर लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यहां पर न तो लोग घरों से बाहर निकल पाएंगे और न ही बाजार खुले रहेंगे। सील किए गए गांवों में लोगों द्वारा वाहन ले जाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान लोगों को किसी प्रकार से राशन तथा दवाओं के लिए दिक्कतों को सामना न करना पड़े। इसके लिए प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबंध किए जाएंगे।
गौरतलब है कि उपमंडल भटियात के थुलेल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों में से दो व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से ही उक्त क्षेत्र के लोगों को प्रशासन द्वारा लगातार एहतियात बरतने के संबंध में निर्देश दिए जा रहे थे, ताकि कोरोना का प्रभाव किसी भी रूप में यहां पर बढ़ न सके। यही कारण है कि अब प्रशासन द्वारा उक्त पंचायतों के 17 गांव को सील कर दिया गया है।
चुराह व सलूणी की 16 पंचायतें अब भी सील
इससे पूर्व जिला चंबा के साहो क्षेत्र की 13 पंचायतें सील की गई थीं, जिनमें से 11 पंचायतों को प्रशासन द्वारा हाल ही में राहत प्रदान कर दी गई है, *जबकि उपमंडल चुराह की नौ पंचायतों सहित उपमंडल सलूणी की सात पंचायतें वर्तमान में एहतियात के तौर पर सील चल रही हैं।*
इन पंचायतों के गांव रहेंगे सील
उपमंडल भटियात की ग्राम पंचायत समोट के नयोग, जसूर, डुगली, भटका, कस्बा समोट, समोट बाजार, बडी, मटोली, त्रिया, हलरेडा, दुखर, हार, घरोटी, डेंठा सहित सुरपड़ा पंचायत का सुरपड़ा सहित टिकरी पंचायत के सियाड़ा व टिकरी गांव प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले आगामी आदेशों तक सील रहेंगे।
कोरोना वायरस के चलते एहतियात के तौर पर उपमंडल भटियात की समोट, सुरपड़ा व टिकरी पंचायतों के कुल 17 गांवों को सील किया गया है। आगामी आदेशों तक उक्त गांव सील रहेंगे। लोगों से अपील है कि वे प्रशासन के आदेशों का पालन करें तथा घरों में ही रहें।
विवेक भाटिया, उपायुक्त चंबा
उक्त गांवों को प्रशासन द्वारा सील किए जाने के बाद अब यहां पर लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यहां पर न तो लोग घरों से बाहर निकल पाएंगे और न ही बाजार खुले रहेंगे। सील किए गए गांवों में लोगों द्वारा वाहन ले जाने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान लोगों को किसी प्रकार से राशन तथा दवाओं के लिए दिक्कतों को सामना न करना पड़े। इसके लिए प्रशासन द्वारा बेहतर प्रबंध किए जाएंगे।
गौरतलब है कि उपमंडल भटियात के थुलेल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों में से दो व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से ही उक्त क्षेत्र के लोगों को प्रशासन द्वारा लगातार एहतियात बरतने के संबंध में निर्देश दिए जा रहे थे, ताकि कोरोना का प्रभाव किसी भी रूप में यहां पर बढ़ न सके। यही कारण है कि अब प्रशासन द्वारा उक्त पंचायतों के 17 गांव को सील कर दिया गया है।
चुराह व सलूणी की 16 पंचायतें अब भी सील
इससे पूर्व जिला चंबा के साहो क्षेत्र की 13 पंचायतें सील की गई थीं, जिनमें से 11 पंचायतों को प्रशासन द्वारा हाल ही में राहत प्रदान कर दी गई है, *जबकि उपमंडल चुराह की नौ पंचायतों सहित उपमंडल सलूणी की सात पंचायतें वर्तमान में एहतियात के तौर पर सील चल रही हैं।*
इन पंचायतों के गांव रहेंगे सील
उपमंडल भटियात की ग्राम पंचायत समोट के नयोग, जसूर, डुगली, भटका, कस्बा समोट, समोट बाजार, बडी, मटोली, त्रिया, हलरेडा, दुखर, हार, घरोटी, डेंठा सहित सुरपड़ा पंचायत का सुरपड़ा सहित टिकरी पंचायत के सियाड़ा व टिकरी गांव प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले आगामी आदेशों तक सील रहेंगे।
कोरोना वायरस के चलते एहतियात के तौर पर उपमंडल भटियात की समोट, सुरपड़ा व टिकरी पंचायतों के कुल 17 गांवों को सील किया गया है। आगामी आदेशों तक उक्त गांव सील रहेंगे। लोगों से अपील है कि वे प्रशासन के आदेशों का पालन करें तथा घरों में ही रहें।
विवेक भाटिया, उपायुक्त चंबा

No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box