29 जनवरी को कोरोना वैक्सीन लेने वाली हमीरपुर जिला की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की रविवार को आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है। महिला टीकाकरण के बाद से बीमार चल रही थी। हालांकि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की असल वजह क्या है। महिला करीब 12 दिन से टांडा मेडिकल कालेज में वेंटिलेटर पर सांसें ले रही थी। शनिवार को महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई। इसके चलते इसे टांडा मेडिकल कालेज से शनिवार रात को ही आईजीएमसी रैफर करना पड़ा। आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान रविवार सुबह करीब पांच बजे महिला ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद 56 वर्षीय महिला का कोविड टेस्ट किया गया। कोविड टेस्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
बता दें कि सुजानपुर के तहत सौड़ क्षेत्र की प्रोमिला देवी को 29 जनवरी, 2021 को कोरोना का टीका लगा था। उसके बाद वह घर चली गई थी। इसके कुछ दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई ,तो उन्होंने डाक्टरों से चैकअप करवाया, जिसके बाद उन्हें हमीरपुर रैफर किया गया। छह फरवरी की शाम, जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, तो उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। नौ फरवरी को वह टांडा में बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, तब से आईसीयू में उपचाराधीन थीं।
टांडा में 20 फरवरी को महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके चलते चिकित्सकों ने इसे आईजीएमसी रैफर कर दिया। रविवार सुबह करीब पांच बजे महिला की आईजीएमसी में मौत हो गई है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर से डा. अर्चन सोनी ने बताया कि हमीरपुर की आंगनबाड़ी वर्कर की आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है। महिला की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद चलेगा। टांडा में स्थिति गंभीर होने के चलते महिला को आईजीएमसी रैफर किया गया था।
वैक्सीन लगने के बाद ऐसा पहला मामला
हिमाचल में यह ऐसा पहला मामला है कि जहां पर किसी आंगनबाड़ी वर्कर की वैक्सीनेशन के बाद इतनी ज्यादा तबीयत खराब हो गई कि उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, इस मामले को लेकर सरकार भी हर अपडेट ले रही है कि क्या ये मौत वैक्सीनेशन से हुई है या फिर किसी अन्य कारण से। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सब साफ कर देगी।
ये रहेगा पोस्टमार्टम का प्रोटोकाल
वैक्सीन से देशभर में कुछ मौतें रिकार्ड की गई है। इसे लेकर हिमाचल को भी निर्देश जारी किए गए हैं कि कोविड वैक्सीन लगाने के बाद यदि किसी की मौत होती है, तो उसे लेकर उसका पोस्टमार्टम करना बेहद जरूरी है। केंद्र की ओर से जारी हुए निर्देशों में कहा गया है कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करना भी जरूरी है। इसके साथ ही जारी की गई गाइडलाइन में यह निर्देश भी दिए गए हैं कि मृतक के अन्य जरूरी टेस्ट भी किए जाएं।
इसमें यह पता लगाया जा सके कि मौत का असली कारण क्या रहा होगा। बता दें कि वैक्सीन लगने के बाद आईजीएमसी में एक आंगनबाड़ी वर्कर की मौत सामने आई है, लेकिन इसके सही कारणों की खोज की जा रही है। बताया जा रहा है कि रविवार को पोस्टमार्टम नहीं किया गया। अब पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाना तय किया गया है, जिसमें संबंधित क्षेत्र की पुलिस को बुलाया गया है।
पति ने बताया पहले ठीक थी
आंगनबाड़ी वर्कर के पति जसवंत चाय की दुकान करते हैं। उनका कहना है कि कोरोना टीका लगने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ रही थी। टीका लगने से पहले महिला पूरी तरह स्वस्थ थी। टीकाकरण के कुछ दिन बाद ही स्वास्थ्य बिगड़ना शुरू हो गया था।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box