Showing posts with label Bollywood news. Show all posts
Showing posts with label Bollywood news. Show all posts

इन 4 एक्टर्स से जुड़ा था करिश्मा कपूर (karishma kapoor) का नाम, 1 को बनाना चाहती थीं लाइफ पार्टनर, अब किसके साथ है अफेयर?


Karisma Kapoor Affairs : करिश्मा कपूर ने शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब वे वापस लौट आई हैं और वेब सीरीज 'ब्राउन' और फिल्म 'मर्डर मुबारक' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. 90 के दशक में जब लोग करिश्मा कपूर के दीवाने थे, तब कोस्टार्स के साथ उनके अफेयर के किस्से छाए रहते थे. उनका 4 एक्टर्स के साथ नाम जुड़ा. वे एक हीरो से तो शादी भी करना चाहती थीं.


करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) 90 के दौर में एक्टिंग की दुनिया में टॉप पर थीं. उन्होंने गोविंदा, शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ फिल्में कीं. उन्हें 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'साजन चले ससुराल' और 'जीत' जैसी फिल्मों से स्टारडम मिला. आमिर खान के साथ 'राजा हिंदुस्तानी' और शाहरुख खान के साथ 'दिल तो पागल है' ने उन्हें टॉप सितारों के लिस्ट में बनाए रखा. एक्ट्रेस की फिल्मों के बारे में ज्यादातर दर्शक जानते हैं, पर क्या आपको टॉप एक्टर्स के साथ उनके अफेयर्स के बारे में पता है? आइए, जानते हैं.


करिश्मा कपूर के साथ अजय देवगन के अफेयर की चर्चाएं सबसे पहले शुरू हुईं. दोनों ने फिल्म 'जिगर' में साथ काम किया था. कहते हैं कि 'जिगर' की शूटिंग के दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. 


गोविंदा के साथ फिल्में करके करिश्मा कपूर स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ती चली गई थीं. दोनों की जोड़ी पर्दे पर हिट थी, जिसके बाद ऑफस्क्रीन भी उनके रोमांस की खबरें आने लगीं, पर कहते कि उनका रिश्ता कुछ वक्त तक ही कायम रहा.


सलमान खान के साथ भी करिश्मा कपूर के अफेयर की चर्चाएं होती थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कभी रिलेशनशिप में थे, पर दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की और न ही कोई ठोस सबूत मिला.


करिश्मा कपूर करीब 5 साल अभिषेक बच्चन के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. दोनों जिंदगी साथ बिताना चाहते थे. दुर्भाग्यवश, दोनों की शादी नहीं हो पाई.


करिश्मा कपूर कई लव अफेयर्स के बाद जिंदगी में थोड़ा ठहराव चाहती थीं. उन्होंने बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में शादी कर ली, पर उनका रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चल पाया. साल 2016 में उनका तलाक हो गया. कपल के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम समायरा कपूर है, बेटे का नाम कियान राज कपूर है.


करिश्मा कपूर का नाम फिर संदीप तोषनीवाल के साथ जुड़ा. खबरों की मानें, तो दोनों के अफेयर की चर्चाएं साल 2018 के आसपास शुरू हुई थीं. उन्हें साथ में स्पॉट भी किया गया था, हालांकि संदीप के साथ उनके रिश्ते की कोई पक्की जानकारी नहीं है. 47 साल की करिश्मा कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ब्राउन' और फिल्म 'मर्डर मुबारक' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.


दिसंबर में आएगी सोनू की किताब 'I AM NO MESSIAH', प्रवासियों के मसीहा ने लिखी है मदद और उसकी अड़चनों की कहानी

प्रवासियों के मसीहा सोनू सूद ने कुछ समय पहले यह खुलासा किया था कि वे अपनी किताब लिख रहे हैं। अब उनकी इस ऑटोबायोग्राफी का टाईटल रिवील हो गया है- आई एम नो मसीहा। यह किताब फर्स्ट पर्सन में लिखी जाएगी। इसमें उन सभी परेशानियों का भी जिक्र होगा, जो सोनू ने मदद पहुंचाने के दौरान झेलीं।

दो भाषाओं में सोनू की किताब
सोनू की यह किताब हिन्दी और अंग्रेजी में है। सोनू ने सोशल मीडिया पर इसका बुक कवर और बाकी डीटेल शेयर की हैं। वे लिखते हैं- आई एम नो मसीहा, दिसंबर में आएगी। यह मेरी जिंदगी की कहानी है। साथ ही उतनी ही उन हजारों प्रवासी मजदूरों की भी। किताब को पेंगुइन इंडिया पब्लिश कर रहा है। इस बुक के कवर पर सोनू सूद और मीरा के. अय्यर लिखा है।

मसीहा पर उठे सवाल:यूजर ने सोनू सूद की मदद को बताया पीआर स्टंट, सुबूत शेयर कर सोनू बोले- ये इरादों की बात है, लेकिन तुम नहीं समझोगे

खुद को मसीहा नहीं मानते सोनू
सोनू ने एक इंटरव्यू में कहा था- लोग बहुत दयालु है और उन्हें मुझे मसीहा कहना पसंद है। लेकिन सच यही है कि मैं मसीहा नहीं हूं। मैं वही करता हूं जो मेरा दिल कहता है। एक इंसान होने के नाते एक-दूसरे की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मुझे प्रवासियों की मदद के लिए चुना। मेरा दिल मुंबई में धड़कता है लेकिन इस मूवमेंट के बाद मुझे लगता है कि मेरा ही एक हिस्सा यूपी, बिहार, झारखंड, असम, उत्तराखंड और बाकी सारे राज्यों में भी है। जहां मुझे मेरे नए दोस्त और गहरे रिश्ते मिले। इसलिए मैंने इन सारे अनुभवों और कहानियों को जो मेरी आत्मा से जुड़ गए हैं उन्हें किताब की शक्ल देने का फैसला किया।

मददगार सितारा:लॉकडाउन खुलने के बाद भी जारी है सोनू सूद की मदद का सिलसिला; मुंबई पुलिस को दिए थे 25 हजार फेसशील्ड, अब तक बीती घटनाओं को देंगे किताब की शक्ल



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood's Autobiography I AM NO MESSIAH will come in December 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36nKhmE

भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे सैफ बोले- यह हाई रिस्क प्रोफेशन, ऐसा लगता है कि हम अस्पताल में काम कर रहे

सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में कर रहे हैं। हालांकि, उनकी मानें तो कोरोना महामारी के बीच उनका प्रोफेशन बहुत ही रिस्की हो गया है और उन्हें ऐसा लग रहा है, जैसे कि वे अस्पताल में काम कर रहे हैं।

'एक्टर्स मास्क नहीं पहन सकते'

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में सैफ ने कहा- एक्टर्स मास्क नहीं पहन सकते और इस वक्त फिल्म के सेट का वातावरण बहुत ही खतरनाक है। लेकिन जिन लोगों के साथ मैं काम कर रहा हूं, वे बहुत एफर्ट लगा रहे हैं। लोग अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खतरा फिर भी है।यह बहुत मुश्किल वक्त है और मुझे लगता है कि एक्टर्स वाकई क्रेडिट के हकदार हैं।

लॉकडाउन के दौरान हम 6 महीने तक चुपचाप घर में बैठे, अपनी जिंदगी बर्बाद की और समय गंवाया। लेकिन अब जबकि सरकार कह रही है कि बाहर निकल कर काम करो और अर्थव्यवस्था में मदद करो तो हम फिर से फ्रंट लाइन पर हैं। यह बहुत ही हाई रिस्क प्रोफेशन है, ऐसा लगता है कि हम अस्पताल में काम कर रहे हैं।

धर्मशाला में ही मनाएंगे दिवाली

सैफ अली खान इस बार दिवाली धर्मशाला में ही मनाएंगे। इसके लिए उनकी पत्नी करीना कपूर और 3 साल के बेटे तैमूर अली खान जल्दी ही उन्हें जॉइन करेंगे। करीना ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की।

उन्होंने कहा- धर्मशाला में सैफ एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और मैं वहां कभी नहीं गई। इसलिए तैमूर और मैं जल्दी ही उन्हें ज्वाइन करेंगे। पहाड़ों की यात्रा और खुली हवा और धूप में वक्त बिताना वाकई मजेदार अनुभव होने वाला है। करीब सालभर से हम घर पर ही हैं। इसलिए हम कुछ दिन के लिए धर्मशाला जा रहे हैं।

करीना की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'

दूसरी वार प्रेगनेंसी को एन्जॉय कर रहीं करीना कपूर की अगली फिल्म अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' है, जो 2021 में रिलीज होगी। वहीं, सैफ की 'भूत पुलिस' की बात करें तो पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Saif Ali Khan Says Shooting amid the pandemic is almost like working at a hospital


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36zm5ho

बॉबी देओल की 'आश्रम 2' में नजर आई एक्ट्रेस अनुप्रिया का खुलासा, 18 साल की उम्र में आध्यात्मिक गुरु ने की थी फायदा उठाने की कोशिश

प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' और 'आश्रम 2' में नजर आई एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने खुलासा किया है कि रियल लाइफ में एक आध्यात्मिक गुरु ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी ।

ETimes से बातचीत में अनुप्रिया ने कहा, ''मेरा परिवार उस बाबा पर बेहद विश्वास करता था। मैं भी उसपर विश्वास करने लगी। उनकी बातें तार्किक होती थीं और वह सही बातें कहते थे। वह प्रैक्टिकल लगते थे लेकिन उन्होंने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की जब मैं 18 साल की थी। इस वजह से मैं लंबे समय तक डरी-डरी रही।

भगवान का शुक्र है कि मैंने उसे अपना फायदा नहीं उठाने दिया। मैं उससे बचकर निकलने में कामयाब रही। पहले मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मेरे साथ शोषण की कोशिश हो रही है। मुझे इस बात को मानने में वक्त लगा।

शुरुआत में मुझे खुद पर डाउट हो रहा था कि मैं उस पर इतना भरोसा करती हूं और ऐसा नहीं हो सकता जैसा मैं सोच रही हूं लेकिन फिर मुझे धीरे-धीरे समझ आ गया कि उसके इरादे क्या है।''

'आश्रम' में बनीं फॉरेंसिक एक्सपर्ट

वेब सीरीज आश्रम ने बॉबी देओल ने भी आध्यात्मिक गुरु बाबा निराला की भूमिका निभाई है। वहीं, अनुप्रिया, एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट नताशा का किरदार निभा रही हैं। अपने किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में अनुप्रिया ने कहा था-'फॉरेंसिक एक्सपर्ट नताशा की डिटेक्टिव मेंटिलिटी भी है और वो सिर्फ एक डॉक्टर ही नहीं है बल्कि डिटेक्टिव को भी केस सॉल्व करने में मदद करती है और हमेशा सच का साथ देती है।'

‘पद्मावत’ में आई थीं नजर

अनुप्रिया ने आश्रम के अलावा ‘पद्मावत’, 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है, वहीं 'क्रिमिनल जस्टिस' आदि वेब सीरीज ने कहीं ना कहीं खबरों में बनाए रखा और उनके काम की काफी तारीफ हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'When I was 18, a spiritual leader tried to take advantage of me': Anupria Goenka


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ImB9qy

ऋषि कपूर के निधन के 6 महीने बाद ससुराल लौटीं उनकी बेटी रिद्धिमा, पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाई थीं

ऋषि कपूर के निधन के बाद पिछले 6 महीने से मुंबई में रह रहीं उनकी बेटी और एंटरप्रन्योर रिद्धिमा ससुराल (दिल्ली) लौट गई हैं। गुरुवार को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई एयरपोर्ट की फोटो शेयर की। इनमें से एक फोटो में वे मुंबई एयरपोर्ट दिखा रही हैं, जो पूरी तरह खाली है। एक अन्य फोटो में वे अपनी मां नीतू सिंह के साथ नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने लव लिखा है और रेड कलर के दिल की इमोजी साझा की है।

मुंबई से वापसी का वादा किया

रिद्धिमा ने अपनी एक फोटो में मुंबई से वापसी का वादा किया है। उन्होंने लिखा है, "मुंबई मैं जल्दी ही वापस लौटूंगी।" इसी फोटो में एक कोट भी हैं, जिसमें लिखा है, "आप कभी किसी को पीछे नहीं छोड़ते। आप उनका कुछ हिस्सा अपने साथ ले जाते हैं और अपना कुछ हिस्सा पीछे छोड़ देते हैं।"

पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाई थीं

30 अप्रैल को 68 साल की उम्र में ऋषि कपूर का निधन हो गया था। कोरोना महामारी के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से रिद्धिमा अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाई थीं। आलिया भट्ट ने वीडियो कॉल के जरिए उन्हें ऋषि के अंतिम संस्कार में शामिल किया था। इसके बाद वे गृह मंत्रालय से इजाजत लेकर सड़क मार्ग से मुंबई पहुंची थीं और पिता की प्रार्थना सभा में शामिल हुई थीं। तब से वे लगातार मुंबई में ही रह रही थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rishi Kapoor’s Daughter Riddhima Kapoor Sahni Heads Back To Delhi Post 6 Months Of Her Father’s Demise


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36seUHJ

23 साल की अविका गौर को मिला सपनों का राजकुमार, रोडीज के एक्स-कंटेस्टेंट मिलिंद के साथ रिलेशनशिप में है एक्ट्रेस

कम उम्र में टीवी सीरियल 'बालिका वधु' में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हुईं अविका गौर ने हाल ही में अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 13 किलो वजन कम कर लिया है। अब अविका अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। अविका ने सोशल मीडिया पर रोडीज के एक्स-कंटेस्टेंट और सोशल एक्टिविस्ट मिलिंद चांदवानी के साथ अपने रिलेशनशिप की बात कंफर्म कर दी है।

मिलिंद के साथ खुश हैं अविका

अविका ने एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की और मिलिंद के साथ गोवा हॉलिडे की कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरी प्रार्थना कुबूल हुई। मुझे अपनी जिंदगी का प्यार मिल गया। यह दयालु इंसान मेरा है और मैं इसकी हूं...हमेशा...हम सभी ऐसा पार्टनर चाहते हैं जो हमें समझे, हम पर भरोसा करे, हमारा हौसला बढ़ाए और हमारी केयर करे। लेकिन हमें लगता है कि ऐसा पार्टनर मिलना नामुमकिन है। तो मुझे यह सब सपने जैसा लग रहा है, लेकिन ये सच है। मैं आप सबके लिए प्रार्थना करूंगी। मैं चाहती हूं जैसा मैं फील कर रही हूं, वैसा आप सब भी फील करें। मैं भगवान को शुक्रिया कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे यह अनुभव कराया क्योंकि यह मेरी जिंदगी का सबसे अहम चैप्टर होने वाला है।

नहीं-नहीं, मैं अभी शादी नहीं करने जा रही हूं। लेकिन लोग क्या कहेंगे वाले विचार तो अब जा चुके हैं। इसलिए इस प्यार के बारे में खुलेआम बताना चाहती थी। कोई मेरी दुनिया में इस इरादे से आया है कि वो इसे खुशियों से भरेगा।

साउथ फिल्मों में भी किया काम

अविका 23 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने 2008 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल 'बालिका वधु' से की थी जिसके लिए उन्हें उन्हें बेहद लोकप्रियता मिली।

इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का', 'लाडो: वीरपुर की मर्दानी' और नॉन फिक्शन शो जैसे 'झलक दिखला जा(सीजन 5)', 'बॉक्स क्रिकेट लीग (सीजन 2)', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9' में नजर आ चुकी हैं। 2013 में अविका ने फिल्मों का रुख भी किया। वह तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Avika Gor confirms relationship with Roadies contestant Milind Chandwani


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35nCBSb

सात फेरों के बंधन में बंधे अक्षत और रितू, अभिनेत्री कंगना और परिवार के चुनिंदा लोग रहे मौजूद

गुरुवार सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भाई अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग लेक सिटी उदयपुर में हुई। उदयपुर के द लीला पैलेस में पूरे रीति रिवाज के साथ अक्षत और रितू सागवान की शादी की रस्में पूरी हुईं। जिसमें रनौत और सागवान परिवार के चुनिंदा सदस्य मौजूद रहे।

भाई अक्षत और भाभी रितू के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत।


द लीला पैलेस में होगा रिसेप्शन

अब शाम को अक्षत और रितू की शादी का रिसेप्शन उदयपुर के द लीला पैलेस में आयोजित होगा। इस दौरान खाने में देशी विदेशी व्यंजनों के साथ राजस्थानी व्यंजनों को भी विशेष स्थान दिया गया है।

ट्रेडिशनल ज्वेलरी में दिखीं अभिनेत्री कंगना।
कंगना ने पहना पर्पल और ब्लू कलर का लहंगा।
कंगना को तैयार करने के लिए मुंबई से आए थे मेकअप आर्टिस्ट

रनौत परिवार करेगा कुल देवी के दर्शन

अक्षत और रितू की शादी के बाद रनौत परिवार के सदस्य कुलदेवी मां अंबिका के दर्शन करने भी जाएंगे। बता दें कि उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर जगत गांव में रनौत परिवार की कुलदेवी का स्थान है। जहां अक्षत की शादी के बाद आशीर्वाद लेने के लिए रनौत परिवार के जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

राजस्थानी थीम पर हुई शादी

अक्षत और रितू सागवान की शादी की थीम राजस्थानी रजवाड़ी रखी गई है। जिसके तहत होटल परिसर को राजस्थानी थीम पर सजाया गया। साथ ही राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई।

शादी के बाद खुश दूल्हा-दुल्हन अक्षत और रितू


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भाई अक्षत और भाभी के साथ कंगना।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3klJBmz

उदयपुर में अक्षत और रितु ने लिए सात फेरे, राजस्थानी लोकगीत पर जमकर नाचीं कंगना रनोट

कंगना रनोट के भाई अक्षत ने रितु सांगवान से शादी कर ली है। उदयपुर के लीला पैलेस में हुई इस शादी की फोटो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "प्रिय दोस्तों , मेरे भाई अक्षत और बहू रितु को आशीर्वाद दें।" शादी की थीम रजवाड़ा रखी गई थी।

मेहंदी में जमकर नाचीं कंगना

कंगना रनोट ने इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे और उनकी बहन रंगोली राजस्थानी लोकगीत 'केसरिया बालम आवोजी पधारो म्हारे देश' पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं। कंगना ने वीडियो के कैप्शन में एक ओर जहां इवेंट को अपने परिवार के लिए बड़ा दिन बताया है तो वहीं, जमानत पर रिहा हुए पत्रकार अर्नब गोस्वामी का स्वागत किया है।

##

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "जी हां, यह हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है। लेकिन अभी-अभी पता चला कि अर्नब की वापसी हो गई है। इसलिए हम यहां चलते हैं। वापसी पर आपका स्वागत है प्रिय मित्र।"

एक्ट्रेस ने मेहंदी सेरेमनी की कुछ फोटो भी शेयर की थीं, जिनमें से एक में अक्षत अपने हाथों में लगी मेहंदी दिखाते नजर आ रहे थे। कंगना ने कैप्शन में लिखा था, "मेरे भोलू (जो कंगना अक्षत को प्यार से बुलाती हैं) के हाथों में छोटी सी आकाशगंगा मेरे द्वारा बनाई गई।"

##

10 नवंबर को उदयपुर पहुंचे थे सभी

शादी के लिए रनोट और सांगवान परिवार 10 नवंबर को ही उदयपुर पहुंच गया था, जहां डिनर के बाद सभी ने पैलेस के आसपास बोटिंग को एन्जॉय किया। 11 नवंबर को अक्षत और रितु की हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्म पूरी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut Dance At Brother Akshat's Wedding, Welcomes Arnab After Getting Bail From Supreme Court


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nfXMvp

पैरेंट्स की रोमांटिक फोटो शेयर कर बाबिल ने लिखा- सांसों के अंतराल में वक्त सुस्त पड़ जाता है

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करते रहते हैं। सोमवार को बाबिल ने पैरेंट्स इरफान खान और सुतापा सिकदर की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं। फोटो के साथ बाबिल ने इमोशनल कविता लिखी है, जो अंग्रेजी में है।

बाबिल की कविता का हिंदी अनुवाद, "यह सच है कि वक्त आपकी सांसों के बीच के अंतराल में सुस्त पड़ जाता है। और जब आप ज्यादा का सपना देखते हैं तो कम से संतुष्ट कैसे हो सकते हैं। शायद यह खत्म हो गया था, क्योंकि आप जानते थे। या फिर शायद इसलिए कि मैं बड़ा हो गया था। लेकिन जब आप पर सूर्यास्त होने लगता है, तब आकाश उतना नीला नहीं रहता।"

अप्रैल में हुआ इरफान का इंतकाल

करीब दो साल साल तक न्यूरो एंडोक्राइन कैंसर से जूझने के बाद इसी साल 29 अप्रैल को इरफान खान दुनिया को अलविदा कह गए थे। वे आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे, जो उनकी मौत से महज डेढ़ महीने पहले ही रिलीज हुई थी।

बात बाबिल की करें तो वे यूके में फिल्म मेकिंग का कोर्स कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते जब इंस्टीट्यूट्स बंद हुए तो बाबिल भारत लौट आए थे। करीब डेढ़ महीने पहले ही वे वापस यूके लौटे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Irrfan Khan's Son Babil Writes Emotional Poem In The Remembrance Of Father


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ncvjqy

10 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं 36 साल की तनुश्री दत्ता, 15 किलो कम किया वजन

बॉलीवुड में 2018 में मीटू मूवमेंट की शुरुआत करने वाली तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। 2010 से फिल्मों से दूर तनुश्री अब बॉलीवुड में कमबैक के लिए कमर कस चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर इस बात का खुलासा किया है। तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की फोटो भी शेयर की है जिसमें उनका वजन पहले से काफी कम नजर आ रहा है।

कमबैक के लिए कम किया वजन

तनुश्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'कुछ पुरानी खबरें मीडिया में चल रही हैं कि मैं लॉस एंजिलिस में IT जॉब कर रही हूं। मैं IT ट्रेनिंग ले रही थी और US गवर्नमेंट के डिफेंस सेक्टर में मेरे लिए बेहतरीन जॉब अपॉरच्युनिटी थी लेकिन अपने आर्टिस्टिक करियर को एक्सप्लोर करने के इरादे से मैंने यह जॉब नहीं की।'

'मैं दिल से आर्टिस्ट हूं और कुछ बुरे लोगों की वजह से मुझे अपने काम से दूर होना पड़ा था, मैंने सोचा जल्दबाजी में मैं अपना प्रोफेशन ना बदलूं और बॉलीवुड के कुछ ऑप्शंस पर दोबारा विचार करूं। बॉलीवुड और मुंबई से मेरा लगाव है तो मैं कुछ समय तक वहां रहूंगी और कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम करूंगी।'

'मुझे फिल्मों और वेब सीरीज के कई अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं और लगता है कि मेरे दुश्मनों के अलावा इंडस्ट्री मुझे कास्ट करने में दिलचस्पी रखती है। मौजूदा समय में मैं 3 बड़े साउथ फिल्म मैनेजरों और मुंबई के 12 कास्टिंग ऑफिस से टच में हूं जो मुझे बड़े बजट के साउथ प्रोजेक्ट्स और फिल्मों के लिए पिच कर रहे हैं।'

'इंडस्ट्री के कुछ ताकतवर लोग भी पीछे से चुपचाप मुझे सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि वो सच्चाई जानते हैं और मेरे शुभचिंतक हैं। मेरी कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउसेस से भी लीड रोल को लेकर बात चल रही है। महामारी के कारण शूटिंग डेट्स को लेकर अनिश्चितता है इसलिए मैं अभी कुछ पक्का अनाउंसमेंट नहीं कर पा रही।'

'मैंने हाल ही में एक ब्यूटी ब्रांड के लिए विज्ञापन शूट किया और यह अनाउंस कर दिया कि मैं काम पर वापस लौट आई हूं। मैं अच्छी दिख रही हूं क्योंकि मैंने 15 किलो वजन कम कर लिया है और इंडस्ट्री में ये चर्चा जोरों पर है कि मैं एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हूं।'

नवंबर 2018 में लगाया था आरोप

नवंबर 2018 में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्होंने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी। इसके बाद नाना पाटेकर के हाथ से फिल्म 'हाउसफुल 3' समेत कई प्रोजेक्ट्स निकल गए थे।

मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया था। लेकिन जून 2019 में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी। मामला दर्ज करवाने के बाद तनुश्री वापस अमेरिका लौट गई थीं जहां वहां पिछले 10 साल से रह रही हैं।

36 साल की तनुश्री ने 'आशिक बनाया आपने', 'हॉर्न ओके प्लीज', 'ढोल' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी पिछली फिल्म 'अपार्टमेंट' 10 साल पहले 2010 में रिलीज हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tanushree Dutta announces her Bollywood comeback with a new look, sheds 15 kilo weight


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eR8QMI

ट्रोल ने फोटो शेयर कर लिखा- अगर अभिषेक 'बच्चन' न होते, जूनियर बच्चन बोले- तब भी तुमसे बेहतर दिखता

अभिषेक बच्चन ने एक सोशल मीडिया यूजर्स को उसी की भाषा में जवाब देकर उसका मुंह बंद कर दिया। दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक की तरह ही दिखने वाले एक किसान की फोटो शेयर कर अभिषेक के बच्चन होने पर सवाल उठाया। उसने फोटो के कैप्शन में लिखा था, "अगर अभिषेक 'बच्चन' न होते?"

अभिषेक का जवाब

अभिषेक ने सोशल मीडिया यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा, "हाहाहा..फनी है। लेकिन अभी भी तुमसे बेहतर दिख रहा हूं।" इसके जवाब में ट्विटर यूजर ने लिखा, "मैं जानता हूं कि तुम मुझे पसंद करते हो, मैं जानता हूं तुम करते हो।"

अक्सर होती है अभिषेक की ट्रोलिंग

कुछ दिनों पहले भी हेटर्स ने अभिषेक को ट्रोल करने की कोशिश की थी। एक यूजर ने उन पर कटाक्ष करते हुए लिखा था, "आपको नहीं लगता कि आपको फिल्मों में काम सिर्फ अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से मिलता है।" इसके जवाब में अभिषेक ने लिखा था, "काश जो आप कह रहे हैं, वह सच होता। सोचिए कितना काम मिलता मुझे।"

इसके अलावा, जब अभिषेक नाम के ही एक सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें नेपोकिड बताया था, तब अभिषेक बच्चन ने जवाब में लिखा था, "अरे यार ये सारी दुनिया के अभिषेक मेरे पीछे क्यों पड़ गए हैं? बख्श दो महाराज, चुपचाप अपना काम कर रहा हूं।"

लूडो में नजर आएंगे अभिषेक

अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म अनुराग बसु के निर्देशन में बनी डार्क कॉमेडी 'लूडो' है, जो 12 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और पंकज त्रिपाठी की भी अहम भूमिका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Abhishek Bachchan Gives Befitting Reply To A Troll Who Targeted Him For Being Bachchan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n8dI2F

पहली मुलाकात में आशुतोष ने रेणुका शहाणे को ऑफर की थी लिफ्ट, कविता सुनाकर शादी के लिए किया था प्रपोज

बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा 10 नवंबर को अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी रेणुका शहाणे ने उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। आशुतोष की फोटो का कोलाज शेयर करते हुए रेणुका ने लिखा, आपको हमेशा और उसके आगे भी चाहती रहूंगी। हैप्पी बर्थडे राणाजी।'

फिल्मी है आशुतोष-रेणुका की लव स्टोरी

आशुतोष राणा ने अपनी और रेणुका शहाणे की पहली मुलाकात के बारे में 'द कपिल शर्मा शो' में कुछ अनसुनी बातें बताईं थीं। आशुतोष ने कहा था, "हंसल मेहता की फिल्म 'जयते' का प्रिव्यू था सुमित थिएटर में, तो मैं राजेश्वरी सचदेव और तेजस्विनी कोल्हापुरे को साथ लेकर गया था। वहां गया तो पता चला राजेश्वरी और रेणुका जी बहुत अच्छे दोस्त थे और मैं रेणुका जी का प्रशंसक था। सैलाब (धारावाहिक) उस टाइम आ रहा था और इनकी फिल्म हम आपके हैं कौन भी आ गई थी, तो मैं इनके काम के बारे में जानता था, बहुत प्रभावित था। जब उनसे मुलाकात हुई तो हम तकरीबन आधे घंटे तक आपस में बात करते रहे और हमारे विचार काफी मिल रहे थे।

पहली बार में ही आशुतोष ने ऑफर की थी लिफ्ट

जब हम बाहर निकले तब तक रात हो चुकी थी और उस दिन इतवार था। मैंने पूछा आप कहां रहती हैं? तो उन्होंने कहा मैं दादर में रहती हूं। तो मैंने पूछा आप कैसे जाएंगी? आपके पास कार नहीं है? तो ये बोलीं कि आज इतवार है, तो इतवार को हम अपने स्टाफ को छुट्टी देते हैं और मैं गाड़ी चलाना नहीं जानती। हमने उनसे कहा कि मैं आपको छोड़ दूं?

इन्होंने मेरे से पूछा कि आप कहां रहते हैं? मैंने कहा, मैं चेंबूर में रहता हूं। तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं, जन्म मेरा यहां हुआ है, मैंने आज तक ऐसा कोई रास्ता नहीं देखा जो जुहू से दादर होते हुए चेंबूर जाता हो। फिर उन्होंने मुझसे कहा, आप परेशान ना होइए मेरी आदत है, मैं चली जाऊंगी।" यह सुनकर सभी खिलखिलाकर हंस पड़े।

दशहरा की बधाई देने के बहाने किया था कॉल

उन्होंने आगे कहा कि निर्देशक रवि राय उन दोनों के साथ एक शो करना चाहते थे लेकिन आशुतोष ने इस मौके का फायदा उठाते हुए रवि से रेणुका का नंबर मांग लिया। तभी उन्हें पता चला कि रेणुका रात को 10 बजे के बाद किसी के फोन का जवाब नहीं देतीं और ना ही किसी अनजान नंबर का फोन उठाती हैं। आपको आंसरिंग मशीन पर मैसेज और बाकी की डिटेल्स छोड़नी पड़ती थीं।

इन बातों का ध्यान रखते हुए आशुतोष ने रेणुका की आंसरिंग मशीन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें उन्होंने रेणुका को दशहरा की शुभकामनाएं दीं। हालांकि उन्होंने अपना नंबर जानबूझकर नहीं छोड़ा, क्योंकि वो सोच रहे थे कि यदि रेणुका को उनसे बात करनी होगी तो वो खुद कोशिश करेंगी और उनका नंबर पता लगा लेंगी।

किस्मत से आशुतोष को अपनी बहन से यह संदेश मिला कि रेणुका का फोन आया था और उन्होंने उन्हें दशहरा की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। इसके बाद कुछ समय तक संदेशों का सिलसिला जारी रहा और फिर रेणुका ने आशुतोष को अपना पर्सनल नंबर दे दिया।

आशुतोष ने कहा, "मैंने उसी दिन रात को 10:30 बजे इन्हें कॉल कर दिया और कहा, 'थैंक यू रेणुका जी, आपने अपना नंबर दे दिया।' और ऐसे तीन महीने हम फोन अ फ्रेंड खेलते रहे।"

रेणुका के लिए लिखी थी कविता

हालांकि असली प्रस्ताव बड़ा प्यारा था। जहां आशुतोष को कविताएं पसंद थीं, वहीं रेणुका को गद्य बहुत पसंद थे। आशुतोष ने यह सोचकर रेणुका के लिए एक कविता लिखी कि यदि रेणुका उनमें दिलचस्पी रखती होंगी तो जवाब जरूर देंगी और यदि नहीं तो इसमें रिजेक्शन का कोई सवाल ही नहीं उठता।

उस समय पर आशुतोष हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे और रेणुका गोवा में थीं। जब उन्होंने रेणुका के लिए कविता पढ़कर सुनाई, तो रेणुका ने यह कहकर जवाब दिया कि वो उनसे प्यार करती हैं। इस पर आशुतोष ने उनसे कहा, 'आप लौटकर आइए, फिर इस विषय पर और बात करते हैं।' और सभी जानते हैं कि आगे क्या हुआ। दोनों ने शादी कर ली। आशुतोष और रेणुका के दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ashutosh Rana Birthday: Know some interesting facts about his love story with renuka shahane


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32wKjaD

लोगों ने दी कंगना को चुप रहने की सलाह, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब- मुझे अनफॉलो या ब्लॉक कर दीजिए

हर मुद्दे पर खुलकर राय रखने वाली कंगना रनोट ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो उन्हें ट्विटर पर चुप रहने की सलाह दे रहे हैं। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा है, "सभी फैन्स जो पूरे दिन मेरे ट्वीट चैक करते रहते हैं, फिर खुद को बोर और थका हुआ बताते हैं और मुझे चुप रहने के लिए कहते हैं, वे मुझे म्यूट या अनफॉलो या ब्लॉक कर सकते हैं। अगर नहीं करते तो फिर आप वाकई जुनूनी हैं। मुझे नफरत करने वाले की तरह प्यार न करें, लेकिन आप नहीं जानते तो फिर यह करिए। प्यार।"

अर्नब के पक्ष में लगातार ट्वीट कर रहीं कंगना

कंगना रनोट जेल में बंद पत्रकार अर्नब गोस्वामी की रिहाई के लिए लगातार लड़ाई लड़ रही हैं। सोमवार रात उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, "अर्नब और मेरे जैसे लोग अपनी सफलता और लोकप्रियता का जश्न मनाने की बजाय दुनिया के खिलाफ जाकर आपके लिए लड़ते हैं। अगर #IamIndianAndIdontSupportArnab हमें वापस मिलता है तो याद रखें कि आप दुनिया के तीसरे ऐसे देश में हैं, जहां सबसे भ्रष्ट समाज रहता है।"

##

कंगना ने इसके अगले ट्वीट में लिखा, "हम सिंपल तरीके से अपने जीवन और काम का आनंद ले सकते हैं और भाई-भतीजावाद, आतंकवाद, नशीले पदार्थों का आतंकवाद, बेगुनाहों की हत्या और भष्टाचार के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कह सकते। भारत निर्णायक कॉल करता है। अपना भविष्य चुनें। आप बड़ी संभावना की दहलीज पर हैं, पीछे मुड़कर न देखें। जागें।"

##

भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं कंगना

कंगना रनोट इन दिनों अपने भाई अक्षत की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं, जो 12 नवंबर को उदयपुर, राजस्थान में होगी। पिछले दिनों कंगना ने इस बात की जानकारी दी थी।

##

कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था, "यह मेरी फैमिली और मेरे लिए बहुत खूबसूरत समय है। मैं अपने भाई के लिए उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग होस्ट कर रही हूं, जहां से रनोट फैमिली हकीकत में आती है। अब अपने पैरेंट्स के घर जा रहे हैं। कोरोना की वजह से यह छोटी सी गैदरिंग होगी, लेकिन एक्साइटमेंट बराबर है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kangana Ranaut responds to trolls who asked her to quiet on Twitter, Says- They should Mute or unfollow or Block me


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kfgod2

दिल्ली हाई कोर्ट की न्यूज चैनल्स को हिदायत- अपमानजनक कंटेंट न टेलीकास्ट करें न सोशल मीडिया पर पोस्ट करें

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की कवरेज को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने कई मीडिया हाउस और उनके पत्रकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इनमें रिपब्लिक टीवी के एग्जीक्यूटिव एडिटर अर्नब गोस्वामी और टाइम्स नाउ की एग्जीक्यूटिव एडिटर नविका कुमार शामिल हैं। कोर्ट ने सोमवार को यह नोटिस उन 34 फिल्म प्रोड्यूसर्स की याचिका पर सुनवाई के बाद जारी किया, जिन्होंने न्यूज चैनल्स और पत्रकारों पर उन्हें और बॉलीवुड को बदनाम करने का आरोप लगाया था।

कोर्ट की हिदायत- अपमानजनक कंटेंट न चलाएं

कोर्ट की ओर से न्यूज चैनल्स और पत्रकारों को हिदायत दी गई है कि उनकी ओर से अपमानजनक कंटेंट न चैनल पर प्रसारित हो और न ही इसे सोशल मीडिया हेडलाइंस में पोस्ट किया जाए। जस्टिस राजीव शकधर की बेंच ने कहा, "मुझे चैनल्स के वकील ने यह सुनिश्चित किया है कि वे केबल टीवी विनियमन अधिनियम के तहत बनाए गए प्रोग्राम कोड और नियमों का पालन करेंगे।" मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी।

कोर्ट ने प्रिंसेज डायना की मौत का उदाहरण दिया

कोर्ट ने इस दौरान ब्रिटिश राजकुमारी डायना का उदाहरण दिया, जिनकी मौत 1997 में हुई थी। कोर्ट ने कहा, "राजकुमारी डायना के केस में उनकी मौत इसलिए हुई, क्योंकि वे मीडिया से दूर भाग रही थीं। आप इस तरह से नहीं जा सकते।" गौरतलब है कि प्रिंसेज डायना की कार फोटोग्राफर्स से बचने के चक्कर में एक पोल से टकरा गई थी और 31 अगस्त को 1997 को उनकी मौत हो गई थी।

अक्टूबर में लगाई गई थी याचिका

अक्टूबर में 4 फिल्म एसोसिएशन और 34 फिल्म निर्माताओं ने कुछ चैनल और उनके पत्रकारों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने न्यूज चैनल्स पर बॉलीवुड को बदनाम करने का आरोप लगाया था।

याचिका में अपील की गई थी कि चैनल रिपब्लिक टीवी, इसके पत्रकार अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, चैनल टाइम्स नाउ, इसके पत्रकार राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग रोकने के निर्देश दिए जाएं।

याचिकाकर्ताओं में ये चार एसोसिएशन

  1. द प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया
  2. द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन
  3. द फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल
  4. स्क्रीन-राइटर्स एसोसिएशन

और ये 34 प्रोडक्शन हाउस शामिल

  1. यशराज फिल्म्स
  2. धर्मा प्रोडक्शंस
  3. आमिर खान प्रोडक्शंस
  4. सलमान खान वेंचर्स
  5. सोहेल खान प्रोडक्शंस
  6. रोहित शेट्टी पिक्चर्स
  7. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
  8. रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट
  9. राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स
  10. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
  11. कबीर खान फिल्म्स
  12. अजय देवगन फिल्म्स
  13. केप ऑफ गुड फिल्म्स
  14. अरबाज खान प्रोडक्शंस
  15. आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस
  16. अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क
  17. एक्सेल एंटरटेनमेंट
  18. विनोद चोपड़ा फिल्म्स
  19. विशाल भारद्वाज फिल्म्स
  20. रॉय-कपूर प्रोडक्शंस
  21. एड-लैब्स फिल्म्स
  22. आंदोलन फिल्म्स
  23. बीएसके नेटवर्क एंड एंटरटेनमेंट
  24. क्लीन स्लेट फिल्म्स
  25. एमी एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स
  26. फिल्म-क्राफ्ट प्रोडक्शंस
  27. होप प्रोडक्शंस
  28. लव फिल्म्स
  29. मैकगुफिन पिक्चर्स
  30. वन इंडिया स्टोरीज
  31. आर एस एंटरटेनमेंट
  32. रियल लाइफ प्रोडक्शंस
  33. सिखया एंटरटेनमेंट
  34. टाइगर बेबी डिजिटल

बॉलीवुड के लिए गंध जैसे शब्द इस्तेमाल किए गए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े लोगों पर पर्सनल अटैक हुए। बॉलीवुड के लिए गंध, चरसियों का गढ़, समाज का मैल जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता रहा है। इतना ही नहीं, 'यह बॉलीवुड है, जहां गंदगी को साफ करने की जरूरत है' या फिर 'बॉलीवुड के केंद्र में इतनी गंध है, जिसे दूर करने के लिए अरब की पूरी परफ्यूम भी यूज हो तो कुछ नहीं होगा' जैसी अपमानजनक उपमाओं का इस्तेमाल भी चैनलों द्वारा किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में पंखे से लटके मिले थे। इसके बाद से कई न्यूज चैनल्स ने इसे हत्या बताया था और बॉलीवुड को निशाने पर लिया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32pVfa5

न्यूड मिलिंद की तुलना पूजा बेदी ने नागा बाबाओं से की, बोलीं- अगर न्यूडिटी क्राइम तो उन्हें गिरफ्तार होना चाहिए

कबीर बेदी की बेटी और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने विवादित फोटो को लेकर मिलिंद सोमण का बचाव किया है। लेकिन उनके इस ट्वीट ने उन्हें भी विवादों में फंसा दिया है। दरअसल, पूजा बेदी ने अपने ट्वीट में बीच पर न्यूड होकर दौड़ने वाले मिलिंद सोमण की तुलना नागा साधुओं से की है और कहा है कि अगर न्यूड होना अपराध है तो सभी नागा बाबाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

पूजा ने अपने ट्वीट में लिखा है, "मिलिंद की फोटो में कुछ भी अश्लील नहीं है। ज्यादा कल्पना करने वाले लोगों के दिमाग में अश्लीलता भरी है। उनका अपराध अच्छा दिखना, फेमस होना और बेंचमार्क स्थापित करना है। अगर न्यूडिटी अपराध है तो सभी नागा बाबाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। राख लगाने से स्वीकार करने योग्य नहीं बन जाते।"

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

पूजा के ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "तुम्हारी तुलना बिल्कुल गलत है। पहले यह पढ़िए कि कोई नागा बाबा कैसे बन सकता है। वरना सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसी तुलना मत कीजिए।"

एक यूजर ने लिखा है, "माफ कीजिए। लेकिन आपकी तुलना बिल्कुल गलत है। नागा बाबा हर मौसम में ऐसी ही लाइफस्टाइल जीते हैं। क्या मिलिंद की लाइफस्टाइल भी हर मौसम में ऐसी ही है।"

##

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "यानी कि एक महिला अगर कुछ शूट करती है तो वह गलत है और मिलिंद सही हैं। आपने पूनम पांडे के लिए अपना स्टैंड क्यों नहीं लिया? यह डबल स्टैंडर्ड क्यों? और हिंदू को गाली देना आजकल बॉलीवुड में आम बात है।"

##

एक यूजर का कमेंट है, "उनके (नागा साधुओं) पास दिखाने के लिए सोशल मीडिया नहीं है। तुलना गलत है।"

##

4 नवंबर को मिलिंद ने शेयर की थी न्यूड फोटो

4 नवंबर को मिलिंद सोमण ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वे न्यूड होकर गोवा बीच पर दौड़ लगाते नजर आए थे। यह फोटो उनकी पत्नी अंकिता कंवर ने खीची थी जो खूब वायरल हुई थी।

इसके बाद गोवा पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 294 (अश्लील हरकतें) और सेक्शन 67 (इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja Bedi Comapires Naked Milind Soman With Naga Babas, Says- If The Nudity Is A Crime All Naga Babas Should Be arrested


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35bVsPR

शूटिंग से पहले करवाया कोविड टेस्ट तो पॉजिटिव आई रिपोर्ट, दो दिन पहले बिना मास्क लगाए तेलंगाना के CM से की थी मुलाकात

तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 65 साल के चिरंजीवी ने इसकी घोषणा खुद सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा, ''मुझमें अभी किसी प्रकार के कोरोना के लक्षण नहीं हैं और मैंने घर में खुद को क्वारैंटाइन कर रखा है। पिछले 5 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हों, उनसे गुजारिश है कि वह कृपया अपना कोविड टेस्ट करवा लें। मैं अपनी रिकवरी की जानकारी अपडेट करूंगा।''

शूटिंग से पहले कराया था कोरोना टेस्ट

चिरंजीवी जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'आचार्य' की शूटिंग शुरू करने वाले थे। सेट पर जाने से पहले ही उन्होंने एहतियातन कोरोना टेस्ट करवाया था जो कि पॉजिटिव आ गया। 'आचार्य' की शूटिंग कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से मार्च में रुक गई थी। इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर चिरंजीवी के बेटे राम चरण हैं जबकि इसे डायरेक्टर कोराताला शिवा हैं।

मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात

चिरंजीवी 7 नवंबर को हैदराबाद के प्रगति मैदान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। चिरंजीवी के अलावा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी यहां मौजूद थे। वह भी बिना मास्क नजर आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chiranjeevi tests positive for COVID-19, quarantined himself at home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eDCTXS