दिल्ली में शुक्रवार की शाम को इजराइली दूतावास के नजदीक हुए विस्फोट को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भरोसा जताया है कि भारत वहां के अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने नई दिल्ली में विस्फोट के बाद बयान देते हुए ‘‘पूर्ण विश्वास’’ जताया कि भारत में रह रहे इजराइल के सभी लोगों और यहूदियों की भारत के अधिकारी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
दिल्ली में शुक्रवार की शाम को इजराइली दूतावास के बाहर कम तीव्रता वाला आईईडी विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने यहां बताया कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने अपने इजराइली समकक्ष मीर बेन शब्बात से बात की और इजराइली दूतावास के नजदीक बम विस्फोट के बाद की स्थिति और चल रही जांच से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू को नवीनतम स्थिति से अवगत कराया गया.
अधिकारियों ने बताया कि नेतन्याहू ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करा दिया जाए कि इजराइल को ‘‘पूर्ण विश्वास है कि भारतीय अधिकारी घटना की गहन जांच करेंगे और वहां रह रहे इजराइलियों और यहूदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष सभी चैनलों के माध्यम से पूर्ण सहयोग पर सहमत हुए. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अपने इजराइली समकक्ष गाबी अशकेनजी से बात की और उन्हें राजनयिकों एवं दूतावास को ‘‘पूरी सुरक्षा’’ देने का विश्वास दिलाया. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने घटना को ‘‘काफी गंभीरता’’ से लिया है.