भारत 20 दिन पहले और अब :
1.यमुना नदी :
Third party image reference
इन तस्वीरो मे आप देख सकते है, यमुना नदी पहले कितनी अशुद्ध थी. लेकिन 20 दिन बंद की वजह से यमुना फिर से शुद्ध हो रही है. यमुना के साथ साथ गंगा नदी के भी भौतिक गुण वापिस आ रहे है.

2. दिल्ली राष्ट्रपति भवन :
Third party image reference
दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित जगह है, दिल्ली मे वायु प्रदूषण चरम पर था. यह दिल्ली का राष्ट्रपति भवन है, पहले यह बिलकुल नज़दीक से भी नहीं दिखाई देता था. लेकिन अब वायु प्रदूषण कम होने के कारण यह दूर से ही दिखाई दे रहा है.

3. मुंबई का समंदर :
Third party image reference
यह मुंबई का वही समंदर है यहाँ लोगो की चहल पहल रहा करती थी, और लोग कूड़ा करकट फेंका करते थें. 20 दिन बंद के बाद यह समंदर पूरी तरह बदल गया है, यहाँ मशली नहीं होती थी वहा डॉलफिन दिखने लगी है.

4. हिमाचल के पहाड़ :
Third party image reference
वातावरण मे सुधार की वजह से जो पहाड़ 50 साल पहले दिखाई देना बंद हो गए थे, वह अब फिरसे पंजाब से दिखाई देने लगे है. पंजाब से उन पहाड़ो की दुरी तकरीवन 250 km है.

अब आप हमें बताए कया इंसानों ने वातावरण को चोट नहीं पहुंचाई सिर्फ और सिर्फ अपने पैसे कमाने के लिए. कया जो अब हो रहा है वह इंसानों की गलती नहीं. Comment कर के अपने विचार जरूर हमें बताए. हमें फॉलो भी जरूर करे.