नालागढ़ में कार और ट्रक की टक्कर में एक युवक की गई जान, दो घायल
नालागढ़-बद्दी राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर किरपालपुर में हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
सोलन। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र जिला सोलन के नालागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा नालागढ़-बद्दी राष्ट्रीय उच्चमार्ग किरपालपुर में हुआ है। यहां एक कार और ट्रक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। कार में सवार दो युवक सगे भाईयों के बेटे थे, जबकि तीसरा युवक भानजा बताया जा रहा है।