Showing posts with label Kangra. Show all posts
Showing posts with label Kangra. Show all posts

कांगड़ा मे तेज रफ्तार ने ली जान, पेड़ से टकराई कार, 20 साल के युवक की मौत

 




धर्मशाला. तेज रफ्तार ने 20 साल के युवक की जान ले ली. हादसा इतना भयावह था कि यव को गाड़ी से निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का है. पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है. जानकारी के अनुसार, कांगड़ा में मटौर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरता के पास एक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की जान चली गई.

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव गाड़ी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेज दिया है. तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा धर्मशाला से कांगड़ा आ रही कार वीरता के पास सीधे पेड़ से जा टकराई. पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही कार चालक की मृत्यु हो गई. 

कांगड़ा ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भिजवाया. मृतक की पहचान 20 वर्षीय शान शर्मा कांगड़ा निवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कार की स्‍पीड अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ है. कार चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सीधे पेड़ के साथ टक्‍कर हो गई. कार में सिर्फ चालक ही सवार था.

हिमाचल मे पिता की बूरी आदतों से परेशान होकर युवती ने नाले में लगा दी छलांग

 

भाई को फोन पर बोला ‘मेरे मरने का अफसोस मत करना,

 कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक युवती द्वारा पिता की बुरी आदतों से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। घटना उपमंडल गगल क्षेत्र की बताई जा रही है। जहां पर युवती ने गग्गल एयरपोर्ट के साथ लगते कुठमां नाले में छलांग लगा दी है। लोगों ने जब युवती की चीख पुकार सुनी तो तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए और युवती को घायल अवस्था में नाले से बाहर निकालकर डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचाया जहां पर युवती को उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवती का पिता अक्सर हर दिन शराब के नशे में धुत होकर घर में आकर परिजनों के साथ मारपीट करता है। पिता की इन बुरी आदतों से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या करने का फैसला ले लिया और रविवार दोपहर अपने भाई को फोन पर कहा था कि मेरे मरने का अफसोस मत करना और घर से आत्महत्या करने के लिए निकल गई।

कुठमां में प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक यह लड़की रविवार सुबह से कुठमां रेन शेल्टर के पास थी और परेशान लग रही थी और इधर उधर घूम रही थी। उधर पुलिस थाना गगल प्रभारी मेहरदीन व सब इंस्पेक्टर शीशपाल ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इसकी सूचना पुलिस थाना फतेहपुर को दे दी है। जिस पर फतेहपुर पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है। युवती थंब परोल फतेहपुर के रहने वाली है।

कांगड़ा में 20 क्विंटल देशी घी से तैयार किया जा रहा मक्खन, ऐसी हैं मकर संक्रांति की तैयारियां

 

कांगड़ा — मकर सक्रांति पर्व को लेकर शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी मंदिर में तैयारी चल रही है। इस वर्ष भी लगभग 15 से 20 क्विंटल देशी घी से बनाए मक्खन से माता की पिंडी को तैयार किया जाएगा। मंदिर परिसर में पूरे रीति-रिवाज के साथ मक्खन बनाने का शुभारंभ कर दिया गया। वहीं मंदिर में घी पहुचना भी शुरू हो गया है। मंदिर प्रशासन के पास अभी तक मंदिर में श्रदालुओं द्वारा लगभग सात किवटल देशी घी दान में चुका है।


कोरोना के चलते इस वर्ष मंदिर में जागरण का आयोजन तो नहीं होगा। मगर मंदिर को हर वर्ष की तरह रंग-बिरंगी लाइटों के साथ सजाया जाएगा। श्रद्धालु माता की पिंडी के दूर से ही दर्शन कर सकेंगे। इस कार्य में लगे पुजारी वर्ग का कहना है कि रोजाना वे छह घंटे इस कार्य को करते है तथा 108 बार शीतल जल से घी को धोकर मक्खन में तबदील किया जाता है।

जंगल में पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश, 7 अप्रैल से था लापता


नगरोटा सूरियां (ब्यूरो): नगरोटा सूरियां पुलिस चौकी के अंतर्गत पंचायत जरोट से 7 अप्रैल से लापता चल रहे एक युवक की अमलेला के जंगल में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है। बता दें कि पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत पंचायत जरोट का युवक मुकेश कुमार (19) पुत्र सुरेश कुमार मंगलवार से लापता हो गया था, जिसकी 9 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके बड़े भाई ने दर्ज करवाई थी।

शनिवार को मुकेश की लाश अमलेला के जंगल में पेड़ से लटकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी रणजीत सिंह परमार व टीम मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। थाना ज्वाली प्रभारी करतार सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि आगामी जांच जारी है।

कांगड़ा: पत्नी के साथ हुई कहासुनी तो पत्ति ने पेड़ के साथ लगाया फंद, पिछे छोड़ गया दो मासूम

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा के दयारे में आने वाला पुलिस थाना नूरपुर के ग्राम पंचायत खैरियां के बटनियाल गावं में एक व्यक्ति ने पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उक्त पंचायत के खैरियां गांव निवासी भागीरथ(48) पुत्र धगड़ो राम निवासी गांव बटनियाल (खैरियां) मेहनत मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि भागीरथ के दो बेटे भी है।

बताया जा रहा है कि बीते दिन देररात भागीरथ ने अपने बेटों को मोबाइल चलाने को लेकर डांट लगाई तो पत्नी ने बच्चों को डांटने से मना किया।

इसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच कुछ कहासुनी हो गई और इस बात पर व्यक्ति अपने घर से बहार चला गया। इस बात का तभी लगा तब देररात तक परिवार के सदस्य भागीरथ का इंतजार कर रहे थे मगर व नहीं आया फिर गांव के कुछ लोगों ने तलाश शुरू की तो उक्त व्यक्ति का शव घर के समीप पेड के साथ लटका हुआ मिला।

फिर गांव वासियों ने इस घटना की सूचना पुलिस थाना नूरपुर के दे दी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।

उधर एसएचओ मोहन भाटिया ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी-174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी हैं और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।