कुल्लू पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर छरोड़नाला के पास चील मोड़ पर पुलिस ने दस किलो चरस के साथ एक महिला व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। नेपाली मूल के दोनों आरोपी शुक्रवार रात को जरी की तरफ पैदल ही जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ने छरोड़नाला के पास चील मोड़ पर नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने सामने से एक महिला व पुरुष आते देखे। पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। तलाशी लेने पर जोख बहादुर (39) निवासी धवाड़, जिला रोलपा, आंचल रावती, नेपाल और दिल कुमारी (45) घर्ती निवासी वार्ड नंबर पांच गांव तकसेरा, जिला रूकम, आंचल रावती, नेपाल के कब्जे से 10 किलो 139 ग्राम चरस बरामद हुई।
उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। कहा कि आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। चरस लेकर कहां जा रहे थे और यह सप्लाई किसे दी जानी थी, इसका पता लगाया जा रहा है। आरोपी महिला व पुरुष आरोपी की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box