देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11067 नए मामले सामने आने के बावजूद संक्रमणमुक्त होने वालों का आंकड़ा अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में दूसरे दिन भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और ये घटकर 1.30 प्रतिशत रह गए। इस बीच देश में अब तक 66 लाख 11 हजार 561 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 58 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 13087 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 61 हजार 608 हो गई है। वहीं सक्रिय मामले 2114 घटकर 141511 रह गए। इस अवधि में 94 मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 55 हजार 252 हो गया।
19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोई मौत नहीं
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर सहित 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। दिल्ली में 10 महीने बाद कोरोना से मौतों का सिलसिला थमा और पिछले 24 घंटों के दौरान इससे किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। वहीं, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, लक्षद्वीप और ओडिशा सहित 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक भी मौत नहीं हुई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box