शहर में दाे कमेटियां नहीं करेंगी रामलीला, दाे प्रशासन के निर्णय पर लेंगी मंचन का फैसला

(साेमदत्त शर्मा) काेराेना संक्रमण के बढ़ते मामलाें के चलते ये पहली बार हाे रहा है कि इस बार दशहरा और रामलीला मंचन पर भी संशय है। 17 अक्टूबर से नवरात्रे शुरू हाे रही हैं। इस दाैरान शहर में सबसे लाेकप्रिय रामलीला रहती है, पर इस बार रामलीला मंचन पर असमंजस है। मंचन से जुड़ी दाे कमेटियां इसकाे करवाने के पक्ष में नहीं है।जबकि दाे कमेटियाें का कहना है कि मंचन की पूरी तैयारी है, प्रशासन के पास आवेदन भी करेंगे, जाे निर्णय प्रशासन देगा हम उसकाे मानेंगे।

पिछले पांच दशकाें से हाेने वाली रामलीला काे लेकर गंज बाजार शिमला की सनातन धर्म सभा ने मंचन करने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं समरहिल स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर साेसायटी ने भी साेशल डिस्टेंसिंग काे लेकर इसे ना करने का निर्णय लिया है। हालांकि, सोमवार को इस मुद्दे पर कमेटी एक बैठक भी करने वाली है। इसी तरह नाभा और टुटू में रामलीला का मंचन अब पूरी तरह से प्रशासन की अनुमति मिलने पर टिका हुआ है। टुटू में बाकायदा रिहर्सल भी शुरू कर दी गई

शहर में रामलीला मंचन और जाखू में रावण दहन काे लेकर सरकार निर्णय लेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी हाेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अगर सरकार मना करेगी ताे ना ताे रामलीलाएं हाेंगी और ना ही जाखू में दशहरा मेला और रावण दहन कार्यक्रम आयाेजित हाेगा। अमित कश्यप, डीसी शिमला

नहीं करेंगे रामलीला:सूद श्रीसनातन धर्म सभा गंज मंदिर के अध्यक्ष अजय सूद ने कहा कि इस बार काेराेना काे देखते हुए वह रामलीला मंचन नहीं करेंगे, क्याेंकि रामलीला मंचन के दाैरान साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रह पाएगी। ऐसे में 50 साल में पहली बार मंचन नहीं हाेगा।

नहीं हाेगा आयाेजन

ठाकुर स्पोर्ट्स कल्चर एंड वेलफेयर साेसायटी समरहिल के अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने कहा कि फिलहाल रामलीला मंचन का उनका इस बार काेई प्लान नहीं है। सबसे ज्यादा भीड़ रामलीला में समरहिल में रहती है। ऐसे में अगर रामलीला हाेगी ताे काेराेना संक्रमण का डर रहेगा। हालांकि इस बारे में बैठक रखी गई है। अगर कमेटी के सदस्याें ने कहा ताे विचार किया जा सकता है।

प्रशासन से आस

प्रदीप रामलीला कमेटी नाभा के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि प्रशासन अगर परमिशन देगा ताे रामलीला होगी। कमेटी तैयार है। प्रशासन की एसअाेपी पर ही मंचन किया जाएगा।

परमिशन का इंतजार

ललित रामलीला धार्मिक कल्याण समिति टुटू के उपाध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा कि मंचन की पूरी तैयारी है। 49 सालाें से रामलीला का मंचन कर रहे हैं। इस बार भी तैयारी है। रिहर्सल भी की जा रही है। परमिशन मिलती है ताे रामलीला जरूरी की जाएगी।

शहर में रामलीला मंचन और जाखू में रावण दहन काे लेकर सरकार निर्णय लेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी हाेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अगर सरकार मना करेगी ताे ना ताे रामलीलाएं हाेंगी और ना ही जाखू में दहशरा मेला और रावण दहन कार्यक्रम आयाेजित हाेगा। अमित कश्यप, डीसी शिमला



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36TIZBA

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box