नाहन के सौंदर्यीकरण पर एक करोड़ की राशि हो रही खर्च, शहर में 4 नए पार्काें का हो रहा निर्माण

(प्रताप सिंह) नाहन शहर अब प्रदेश के उन चुनिंदा शहरो में शुमार हो चुका है जो अपनी खूबसूरती के लिए देश नहीं अपितु विदेश में अलग पहचान रखते है। नाहन शहर अब हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा है। यहां पर नगर परिषद द्वारा करोड़ों की लागत से शहर का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।

करीब 50 से 60 हजार की आबादी पार कर चुके ऐतिहासिक शहर नाहन के सौंदर्य करण का कार्य इन दिनों प्रगति पर है। दरअसल नाहन के सौंदर्यीकरण पर स्थानीय नगर परिषद द्वारा करीब एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर चार पार्को का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें से एक पार्क का कार्य पूरा हो चुका है।

शहर में यह पार्क माल रोड, गोविंदगढ़ मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड व नगर परिषद कार्यालय के पास बनाए जा रहे है। जिसमें से नगर परिषद के पास बनने वाले रानी झांसी पार्क का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा शहर के बीचो-बीच स्थित नाहन चौगान का सौन्दर्य करण भी किसी से छिपा नहीं है।

रात के समय चौगान मैदान की लाइट हर किसी को अपनी और आकर्षित करती है। वहीं चौगान मैदान के छोर पर सेल्फी पॉइंट भी हर किसी को भा रहा है। लोगों की यहां पर सेल्फी लेनी की होड़ लगी रहती है।

मुख्य स्थानों पर होगा पार्कों का निर्माण

नाहन नगर परिषद के ईओ अजमेर ठाकुर ने बताया कि शहर के मुख्य स्थानों पर चार पार्को का निर्माण किया जा रहा है। जिनमें से एक पार्क का कार्य पूरा हो चुका है। शहर में यह पार्क माल रोड, गोविंदगढ़ मोहल्ला, हाउसिंग बोर्ड व नगर परिषद कार्यालय के समीप बनाए जा रहे है। जिसमें से नगर परिषद के समीप बनने वाले रानी झांसी पार्क का कार्य पूरा हो चुका है। उसके अलावा अन्य सौंदर्य कार्य भी चले हुए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाहन के मॉल रोड पर लगाए गए बैंच।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dii4Re

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box