किनौर हादसा:PM मोदी ने जताया शोक, मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख मुआवजा



हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भयानक लैंडस्लाइड  की जद में आकर 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति उनकी हार्दिक संवेदनाएं हैं. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है. 

इसके साथ ही पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए भीषण दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष की ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे, इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस ट्वीट से ठीक पहले पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ट्वीट कर बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. 

ट्वीट में यह भी बताया गया कि इस हादसे से पीएम मोदी आहत हैं. पीएमओ ने ट्वीट किया ‘हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM’ पीएमओ द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट. 

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बटसेरी की पहाड़ी से पत्थर टूट कर नीचे गिरे हैं. चट्टान गिरने से कई वाहन उसकी चपेट में आए हैं. इस दुर्घटना में पर्यटकों से भरी गाड़ी पर भारी पत्थर गिर गया, जिससे उसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सीएचसी सांगला रेफर किया गया है.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box