अब 15 तक बना सकेंगे हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड, चूक गए लोगों को मिला एक और मौका

 

हिमाचल में हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड बनाने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 31 मार्च तक थी, लेकिन अब इसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। राज्य में अधिकांश लोग इसे बनाने से वंचित रह गए थे, इसलिए सरकार ने कार्ड बनाने के लिए तिथि को बढ़ा दिया है। इस योजना के तहत पांच लाख रुपए तक का इलाज सरकार द्वारा चुनिंदा अस्तालों में निशुल्क किया जाता है।

 योजना के अंतर्गत वे सभी परिवार, जो आयुष्मान भारत में कवर नहीं हैं या सरकारी कर्मचारी अथवा सेवानिवृत्त कर्मचारी नहीं हैं, इस योजना के तहत पात्र हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वेब पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवाया जा सकता है या फिर नजदीकी  लोकमित्र केंद्र में 50 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देकर कार्ड बनवया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box