हिमाचल मे कोरोना ने तोड़े साल के रिकार्ड; 12 लोगों की मौत, 941 नए मामले

 

हिमाचल में 24 घंटों में कोविड पीडि़त 12 लोगों की मौत, 941 नए मामले

राज्य में संक्रमण से अब तक की रिकार्ड 12 मौतें हुई है। इससे पहले साल में अभी तक एक साथ इतनी संख्या में संक्रमित मरीजों ने दम नहीं तोड़ा था। इसके अलावा इस साल के रिकार्ड संक्रमित मरीज भी मिले हैं। 941 संक्रमित मरीजों के मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी 5000 से ज्यादा हो गई है। मौतों का आंकड़ा भी 1100 से पार हो गया है। 

हिमाचल के लिए अब पूरे तरीके से खतरे की घंटी बज गई है। अब लोगों को खुद ही सतर्कता बरतनी होगी। मौतोंं की बात की जाए, तो शिमला में तीन, कांगड़ा में चार, ऊना में तीन, कुल्लू में एक और हमीरपुर में एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। दो मरीजों को छोड़ सभी मरीजों की उम्र 50 से ज्यादा है। शिमला में एक 50 साल की महिला, 45 साल के पुरुष और 88 साल के संक्रमण बुजुर्ग पुरुष की मौत हुई है।

इनमें से दो को कोविड के साथ-साथ अन्य बीमारियां भी थी, जबकि 45 साल के पुरुष कोविड से ग्रसित था। इनका निमोनिया बिगड़ गया था। इसके अलावा कांगड़ा जिला में 59 साल के पुरुष, 71 साल के पुरुष, 58 साल की महिला और 64 साल के पुरुष की मौत हुई है। ये सभी भी कोविड से संक्रमित थे, जबकि अन्य कई बीमारियों से भी जूझ रहे थे। 

उपचार के दौरान इनकी भी मौत हो गई। ऊना जिला में एक 63 साल की महिला, 56 साल के पुरुष और 78 साल के पुरुष की मौत हुई है। ये सभी भी अन्य कई बीमारियों से ग्रसित थे। वहीं, कुल्लू जिला में 44 साल के पुरुष की मौत हुई है। ये शुगर समेत अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे, जबकि हमीरपुर में 50 साल के पुरुष ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। ये भी कई बीमारियों से ग्रसित थे।

तीन जिलों में नए मरीजों का शतक

24 घंटों में नए मामलों की बात करें, तो सबसे ज्यादा सोलन में 195 मामले आए है

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box