10वीं पास के लिए इस दिन से शुरू होगी SSC GD कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया

 

SSC GD Constable Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए इस दिन से शुरू होगी SSC GD कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया, जानें इससे सबंधित पूरी डिटेल



SSC GD Constable Recruitment 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) GD Constable भर्ती के लिए 25 मार्च को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा और इसी दिन से इन पदों (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी. SSC द्वारा CAPF के तहत नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन कांस्टेबलों (सामान्य ड्यूटी) के चयन के लिए 2 अगस्त से 25 अगस्त तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. SSC द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार उम्मीदवारों 10 मई 2021 तक इन पदों (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं


SSC इस भर्ती (SSC GD Constable Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल ( SSB), नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भरा जाएगा. कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए योग्य हैं. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाता है. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFile पर क्लिक करके इन पदों (SSC GD Constable Recruitment 2021) से संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

पिछले साल कांस्टेबल (GD) भर्ती (SSC GD Constable Recruitment 2021) में कुल 54593 रिक्तियों को भरने की घोषणा की गई थी. परीक्षा (SSC GD Constable Recruitment 2021) के लिए कुल 30,41,284 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. इस बीच आयोग (SSC) ने 15 जनवरी को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे सबजेक्टिव पेपर के लिए उपस्थित होंगे. SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया वर्तमान में खुली हुई है.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box