चंबा में रावी नदी पर बने पुल का एक हिस्‍सा धंसा, लोड टिप्‍पर मझधार में फंसा



चंबा में रावी नदी पर बने पुल का हिस्‍सा धंसने के बाद फंसा टिप्‍पर।

करियां को भड़ियां से जोड़ने वाले पुल पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मंगलवार दोपहर के समय एक टिप्पर करियां से भड़ियां की ओर जा रहा था इस दौरान जब वह पुल को पार करनेे लगा तो अचानक पुल का एक हिस्सा धंस गया।



चंबा, संवाद सहयोगी। जिला मुख्यालय चंबा की निकटवर्ती पंचायत करियां को भड़ियां से जोड़ने वाले पुल पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मंगलवार दोपहर के समय एक टिप्पर करियां से भड़ियां की ओर जा रहा था, इस दौरान जब वह पुल को पार करनेे लगा तो अचानक पुल का एक हिस्सा धंस गया। गनीमत यह रही कि पुल पूरी तरह से नहीं टूटा, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुल का एक हिस्सा धंसने के कारण वह एक तरफ को झुक गया, जिससे टिप्पर पुल के मुहाने पर ही फंस गया।


ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में एसडीएम चंबा भी मौके पर पहुंच गए तथा दो जेसीबी के माध्यम से पुल पर फंसे टिप्पर को वहां से निकालने का कार्य शुरू हुआ। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है। पुल का एक हिस्सा धंसने के चलते अब यहां से अन्य वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से बंद हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box