ऑनलाइन पढ़ाई का खाका तैयार, शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइम टेबल; सुबह 10 बजे से शुरू होगी कक्षाएं

धर्मशाला: कोरोना वायरस के कारण प्रदेशभर के स्कूल बंद किए गए हैं। अब शिक्षा विभाग ने बच्चों की पढ़ाई में शैक्षणिक सत्र के नियमों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। अब छात्रों को ऑनलाइन वाट्सएप और यू-टयूब के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके लिए कक्षावार वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, वहीं यू-टयूब पर ऑनलाइन लेक्चर्स की व्यवस्था भी की गई है।

शिक्षा विभाग ने कक्षा नौवीं से लेकर जमा दो का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। टाइम टेबल के हिसाब से ही शिक्षक अपने घर से छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली कक्षाएं दोपहर एक बजे तक चलेंगी। ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान 5 और 10 मिनट का ब्रेक भी रखा गया है।

ये है टाइम टेबल
सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक नौवीं कक्षा की गणित, 10वीं कक्षा में अंग्रेजी, 11वीं (साइंस) में कैमिस्ट्री, आट्र्स में राजनीतिक शास्त्र, कॉमर्स में अकाउंट व 12वीं साइंस में फिजिक्स, आट्र्स में हिस्ट्री व कॉमर्स में अर्थशास्त्र की कक्षा लगेगी। 10:30 से 10:35 तक ब्रेक होगा

10:35 से 11:05 तक नौवीं की सामाजिक विज्ञान, दसवीं में गणित, 11वीं में हिंदी, अर्थशास्त्र, 12वीं में अंग्रेजी। 11:05 से 11:10 तक ब्रेक होगा। 11:10 से 11:40 बजे तक नौवीं की अंग्रेजी, 10वीं में सामाजिक विज्ञान, 11वीं में बॉयोलोजी, इतिहास, बिजनेस स्टडी, 12वीं में गणित

11:40 से 11:50 बजे तक 5 मिनट का ब्रेक होगा। 11:50 से 12:20 बजे तक नौवीं हिंदी, दसवीं की साइंस, 11वीं में मैथ व 12वीं में बॉयोलोजी, राजनीतिक शास्त्र, व अकाउंटेंसी। 12:20 से 12:25 तक ब्रेक होगा। 12:25 से 1:00 तक नौवीं में साइंस, 10वीं हिंदी, 11वीं में अंग्रेजी व 12वीं में कैमिस्ट्री, हिंदी व बिजनेस स्टडी

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box