Pages

सामान्य से कम बारिश के महीनों की ‘हैट्रिक’ औसत से कम रहा बारिश का ग्राफ


दिसंबर, जनवरी के बाद अब फरवरी में भी औसत से कम रहा बारिश का ग्राफ


प्रदेश में बारिश का ग्राफ लगातार तीसरे माह औसत से कम रहा है। बीते वर्ष दिसंबर माह के बाद इस साल जनवरी और अब फरवरी में भी प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है। फरवरी माह में प्रदेश में मात्र 20.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जोकि सामान्य 102.8 मिलीमीटर से 80 फीसद कम है। दिसंबर 2020 में प्रदेश में सामान्य से 22 प्रतिशत और जनवरी के महीने में औसत से 58 फीसद कम बारिश हुई थी। 

फरवरी माह में प्रदेश के एक भी जिले में बारिश का ग्राफ सामान्य को छू नहीं पाया और तीन जिलों में तो बारिश का आंकड़ा दस मिलीमीटर तक भी नहीं पहुंचा। फरवरी में सबसे अधिक 51.1 मिलीमीटर बारिश जिला शिमला में हुई, लेकिन यह आंकड़ा भी औसत 87 मिलीमीटर के मुकाबले 41 प्रतिशत कम रहा। जिला सोलन में 43.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई लेकिन यहां भी बारिश का आंकड़ा औसत 64.3 मिलीमीटर की तुलना में 33 प्रतिशत कम रहा। जिला बिलासपुर में सामान्य से 97 फीसद कम मेघ बरसे और औसत 65.9 मिलीमीटर के मुकाबले मात्र 1.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिला हमीरपुर में सामान्य 70.6 मिलीमीटर के मुकाबले सिर्फ 5.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जोकि औसत से 93 प्रतिशत कम रही।

जिला ऊना में बारिश का ग्राफ केवल 4.1 मिलीमीटर तक पहुंचा, जो कि सामान्य 43.1 मिलीमीटर के मुकाबले 91 प्रतिशत कम रहा। फरवरी माह में जिला चंबा, किन्नौर और लाहुल-स्पीति में बारिश का औसत आंकड़ा सौ मिलीमीटर से कम रहता है, लेकिन इन तीन जिलों में इस बार बेहद कम बारिश दर्ज की गई। 

जिला चंबा में औसत 140.2 मिलीमीटर की तुलना में 32.5 मिलीमीटर, जिला किन्नौर में सामान्य 106.6 मिलीमीटर की तुलना में सिर्फ 13.4 मिलीमीटर और जिला लाहुल-स्पीति में सामान्य 136.3 मिलीमीटर की तुलना में मात्र 26.7 मिमी बारिश दर्ज हुई। 

तीनों जिला में क्रमशः बारिश का ग्राफ सामान्य से 77, 87 और 82 प्रतिशत कम रहा। फरवरी माह में जिला कांगड़ा में औसत से 85, जिला कुल्लू में 70, जिला मंडी में 79 और जिला सिरमौर में औसत से 64 फीसद कम बारिश हुई। गौर रहे कि बीते वर्ष भी फरवरी माह में प्रदेश में सामान्य से 87 प्रतिशत कम बारिश हुई थी।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box