Pages

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी (Pakisthan Inter-Services Intelligence) को डाटा भेजने के आरोप में सेना का एक जवान हिरासत (arrested) में लिया गया, जांच जारी


भारतीय सेना (Indian Army) की उधमपुर स्थित उत्तरी कमान से संवदेनशील डाटा लीक मामले में छुट्टी पर गए एक सैनिक को हिरासत (arrested) में लिया गया है। सेना अपने जवान से कड़ी पूछताछ में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, बेहद संवेदनशील डाटा तो लीक नहीं हुआ है लेकिन सेना इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर उत्तरी कमान जैसी सुरक्षित बेस से डाटा लीक कैसे हो पाया।

उधमपुर स्थित सेना पर एलओसी (LOC) की रक्षा-सुरक्षा की जिम्मेदारी है सूत्रों के मुताबिक, हालांकि अभी तक की जानकारी में ये बात सामने आई है कि संदिग्ध जवान ने संवेदनशील डाटा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजा है लेकिन उत्तरी कमान से डाटा लीक (data leak)होना एक बेहद ही गंभीर विषय है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान पर पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी, सियाचिन, करगिल और कश्मीर घाटी से सटी एलओसी की रक्षा-सुरक्षा की जिम्मेदारी है।

पिछले नौ महीने से एलएसी पर चीन (China)से चल रहे टकराव के चलते सेना का मूवमेंट और रि-डिप्लोयमेंट(movement and redeployment) की पूरी जानकारी और जिम्मेदारी इसी उत्तरी कमान के पास है। ऐसे में डाटा लीक होना बेहद संवदेनशील मुद्दा है। उत्तरी कमान ने ही उरी हमले के बाद एलओसी के दूसरी तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल-स्ट्राइक की थी।

पाकिस्तान एजेंसी (Pakisthan Inter-Services Intelligence) को इटंरनेट पर साझा कर रहा था संवेदनशील जानकारी आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (Central Bureau of Investigation)के अलर्ट पर सेना ने छुट्टी पर गए एक संदिग्ध जवान के बारे में अलर्ट जारी किया था. उत्तरी कमान में तैनात ये जवान छुट्टी के दौरान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवदेनशील जानकारी इटंरनेट पर साझा कर रहा था। संदिग्ध जवान पर आरोप है कि उसने छुट्टी पर जाने से पहले उत्तरी कमान के कम्पूयटर (Computer) से कुछ जानकारी इकट्ठा की है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box