Pages

बिजली बोर्ड(Electricity Board) में 1552 जूनियर टीमेट (Junior Tee mate) और हेल्परों (helpers) को मिली नौकरी, परिणाम घोषित


हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड (Himachal Pradesh Electricity Board) में 1552 जूनियर टीमेट (Junior Tee mate) और जूनियर हेल्परों (Junior helpers) को नौकरी मिल गई है। बोर्ड प्रबंधन ने शुक्रवार देर शाम परिणाम घोषित किया। इस भर्ती के लिए जून 2020 में विज्ञापन जारी हुआ था। 4808 उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र जांचे गए थे। शुक्रवार को चयन किया गया। 1552 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। जूनियर टीमेट और जूनियर हेल्परों को 8150 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। बोर्ड प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट www.hpseb.in पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है। बोर्ड के सब स्टेशनों में इन्हें नियुक्ति दी गई है।


बिजली बोर्ड के संयुक्त निदेशक लोक संपर्क अनुराग पराशर ने बताया कि यह नियुक्तियां पूरी तरह से भर्ती और पदोन्नति नियमों में हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचित रोस्टर के अनुसार की गई हैं। इन नियुक्तियों से संबंधी विज्ञापन चार जून 2020 को जारी किया गया था। चयन समिति ने पात्र 4808 उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जांच संबंधी प्रक्रिया में शामिल किया गया था। इसमें पूरी तरह मेरिट के आधार पर 1552 उम्मीदवारों को चुना गया है। अनुराग पराशर ने बताया कि परिणाम घोषित करने में पूरी तरह सावधानी बरती गई है, फिर भी किसी तरह की त्रुटि पाए जाने पर समाधान किया जा सकता है।




No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box