Pages

भारत-पाक सीजफायर समझौते की अमेरिका ने की तारीफ, इसे बताया शांति की तरफ बढ़ाया गया कदम

 

भारत-पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम को लेकर सहमति बन गई है. दोनों देशों के बीच युद्धविराम के इस समझौते की अमेरिका ने तारीफ की है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने इसे शांति की तरफ बढ़ाया तारीफ के लायक कदम बताया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि यह सकारात्मक कदम दोनों देशों के बीच आगे संवाद के लिए एक अवसर प्रदान करेगा. 

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान एलओसी पर सीजफायर के कड़े नियमों का पालन करने पर सहमत हुए हैं. यह दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है, जो हमारे साझा हित में है. हम दोनों देशों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.' LoC पर सैनिकों की तैनाती में कमी नहीं होगी एलओसी पर जवानों की तैनाती में कमी का कोई प्रस्ताव नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान ने आतंकवाद को नहीं रोका है. 

भारतीय सेना ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद कर देगा. भारतीय सेना ने कहा, "हमारा प्रयास शांति और स्थिरता हासिल करना है, जो क्षेत्र के लिए फायदेमंद है और विशेष रूप से एलओसी के किनारे रहने वाली आबादी के लिए, यह हिंसा के स्तर को नीचे लाने का एक प्रयास है." सेना ने कहा, "हमारे पास पाकिस्तान के साथ कड़वे अनुभवों का इतिहास है. 

अतीत में शांति प्रक्रिया या तो आतंकवाद या पाकिस्तान सेना के कृत्यों के कारण बेपटरी हुई है. हालांकि हम पूरी तरह से आशावादी बने हुए हैं. एलओसी पर शांति दोनों देशों के लिए पारस्परिक रूप से फायदेमंद है." कितनी बार हुआ सीजफायर का उल्लघंन 2018 में 2140 बार पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा 2019 में 3479 बार सीजफायर

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box