Pages

मंडी से चरस लेकर दिल्ली जा रहे थे दो युवक, बीच रास्तें में चढ़े पुलिस के हत्थे

 

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेडे अभियान में एक और सफलता हांसिल की है। पुलिस की एसआईयू टीम ने चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाइवे-205 पर कल्लर के समीप एक हरियाणा नम्बर की स्कॉर्पियो गाड़ी 167 ग्राम की खेप बरामद करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हुआ है।

और उनके खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी दीपक व झज्जर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। उक्त आरोपी मंडी से चरस लेकर दिल्ली जा रहे थे। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिमाचल प्रदेश :बद्दी में चंबा के युवक की हत्या, बोरी में डालकर फैंक दिया सड़क के किनारे समाज सेवी महेंद्र पालसरा ने जिलापरिषद अध्यक्ष पंकज परमार से की मुलाका आपस में टक्कराई दो बाईकें, 21 वर्षीय युवक की मौत, 24 वर्षीय युवक IGMC रैफरहिमाचल: जल शक्ति विभाग की साइट पर एसडीओ और जेई के साथ मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामलाचम्बा के सलूणी में सड़क निर्माण में जुटी जेसीबी मशीन को रोककर किया हंगामा, विभाग के अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की, दर्ज हुआ मामलाहिमाचल: 24 लाख से भरे बैग को बैंक परिसर से उठा ले गया शातिर

 हिमाचल: मंडी से चरस लेकर दिल्ली जा रहे थे दो युवक, बीच रास्तें में चढ़े पुलिस के हत्थे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box