Pages

देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, पिछले 24 घंटों में मिले 13 हज़ार से अधिक नए केस

 

नई दिल्ली कोरोना संक्रमितों की तादाद में एक दिन गिरावट के बाद फिर इजाफा हुआ है. बीते 24 घंटों में 13,742 हजार नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 104 लोगों की मौत हो गई है. बीते दिन 14,037 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. अच्छी बात ये भी है कि बीते दिन कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. 

हालांकि इससे एक दिन पहले 10,584 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना के कुल केस बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 30 हजार 176 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 567 लोगों की मौत हो चुकी है. एक करोड़ सात लाख 26 हजार 702 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर भी हो चुके हैं. देश में अब सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 46 हजार 907 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना से ग्रसित हैं. 

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि 51 संक्रमितों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार को 5210 नए मामले सामने आए जबकि मंगलवार को 6218 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल केस 21,12,312 हो गए. राज्य में 10 फरवरी के बाद दैनिक मामलों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है. 51 संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या 51,857 पहुंच गई है. 


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box