Pages

ड्राइवर चपरासी और चौकीदार की नौकरियां, जानें चयन प्रक्रिया


हिमाचल प्रदेश में ड्राइवर, चपरासी और चौकीदार पदों पर भर्ती निकली है. यह भर्ती कुल्लू जिले के डिप्टी कमिकश्नर कार्यालय के लिए है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि पांच अक्टूबर 2021 है. हालांकि ट्राइबल एयरिया के निवासियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है. इन पदों के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. ड्राइवर और चपरासी पद की नौकरी के लिए आवेदन निर्धारत प्रारूप के आवेदन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ डिप्टी कमिश्नर कार्यालय, कुल्लू के पते पर भेजना है. आवेदन फॉर्म का प्रारूप अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट

 *https://hpkullu.nic.in*


पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. ड्राइवर और चपरासी के पदों पर नियुक्ति डेली वेज बेसिस पर होगी. ड्राइवर प्रतिदिन 361 रुपये का मानदेय मिलेगा. वहीं, चौकीदार और चपरासी को 300 रुपये मिलेंगे. ड्राइवर के पद पर एससी वर्ग और इडब्लूएस के लिए 1-1 वैकेंसी है. जबकि चपरासी पद के लिए अनारक्षित वर्ग की 07, अनारक्षित महिला के लिए 01, ओबसी के लिए 05, इडब्लूएस के लिए 02, एससी के लिए 01 और अनारक्षित वर्ग दिव्यांग के लिए 01 वैकेंसी है.

वैकेंसी का विवरण ड्राइवर- 02 पद चपरासी- 17 पद चौकीदार- 03 पद आवश्यक शैक्षिक योग्यता ड्राइवर- 10वीं पास होने के साथ हैवी या लाइट व्हीकल चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. साथ ही हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और भाषा जानता हो. चपरासी- 10वीं पास होने के साथ हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और रीति-रिवाज की जानकारी भी जरूरी है. चौकीदार- मिडिल पास होना चाहिए. आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग- 200 रुपये अन्य वर्ग- 150 रुपये कैसे होगा चयन- चपरासी और चौकीदार पद के लिए लिखित परीक्षा होगी.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box