Pages

पार्वती प्रोजेक्ट की पंचानाला टनल धंसी, मलबे में दबे चार मजदूरों की मौत, दो बचे



जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में एनएचपीसी की पार्वती परियोजना चरण-दो के तहत बन रही टनल धंस गई है। पंचानाला में तैयार हो रही इस निर्माणाधीन टनल के धंस जाने से यहां पर काम कर रहे छह मजदूर दब गए। इनमें से एक मजदूर को सुरिक्षत निकाल लिया गया, जबकि चार मजदूरों के मौत हो गई है। एक मजूदर घायल है, जिसे कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा शुक्रवार शाम करीब पौने छह बजे पेश आया है। हादसे की खबर लगते ही यहां पर प्रशासन व परियोजना प्रबंधन की टीम बचाव कार्य में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पंचानाला में बन रही इस टनल में आम दिनों की तरह कार्य हो रहा था, तभी टनल का एक हिस्सा धंस गया।

इसके कारण कुछ शिलाओं व मलबे की चपेट में मजदूर आ गए। हादसा होते ही इसकी खबर पार्वती परियोजना प्रबंधन के साथ जिला प्रशासन को दी गई, तो कुल्लू मुख्यालय से उपमंडलाधिकारी डा. अमित गुलेरिया, डीएसपी कुल्लू व बीएमओ सहित मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार दो एंबुलेंस भी मौके पर तुरंत भेजी गईं। रेस्क्यू अभियान जारी था। जानकारी के अनुसार जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनमें एक स्थानीय है जबकि दो सिरमौर व एक नेपाल का है। जिला कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि छह लोग मलबे की चपेट में आए थे, जिसमें चार की मौत हो गई है, एक सुरक्षित है और एक घायल है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box