Pages

डिपुओं में तुरंत बंद किया जाए बायोमीट्रिक सिस्टम, कोरोना के प्रकोप को देखते हुए डिपो संचालकों की मांग


प्रदेश में कोरोना के आए दिन बढ़ते मामलों के चलते डिपुओं से उपभोक्ताओं को बायोमीट्रिक प्रणाली से राशन वितरित करने के आदेशों से प्रदेश के 5013 डिपो संचालकों व लाखों उपभोक्ताओं के ऊपर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।


वहीं, दूसरी ओर प्रदेश सरकार चंद प्रवासियों को हिमाचल प्रदेश में पोर्टबिलिटी प्रणाली के माध्यम से राशन देने के लिए बायोमीट्रिक प्रणाली शुरू करके प्रदेश वासियों की जान को जोखिम में डालने का प्रयास कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अशोक कवि ने कहा कि उपभोक्ताओं को राशन अन्य प्रणाली से देने के आदेश जारी किए जाएं। अशोक कवि ने कहा कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर हिमाचल सरकार भी प्रदेश के डिपो संचालकों का 50 लाख का बीमा करने की घोषणा करे।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में डिपो संचालकों ने अपनी जान को जोखिम में डाल कर जो राशन वितरण का कार्य किय है, उसके बदले खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने 24 लाख 44 हजार रुपए की राशि बतौर प्रोत्साहन देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक प्रदेश के डिपो संचालकों को सरकार की ओर से फूटी-कौड़ी नहीं दी गई।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box