Pages

फ्रांस मे राफेल बनाने वाली कंपनी के मालिक डसॉल्ट की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत, राष्ट्रपति ने जताया शोक


विस्तार फ्रांस के अरबपति कारोबारी और राजनेता ओलिवियर डसॉल्ट की एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। ओलिवियर डसॉल्ट की कंपनी राफेल फाइटर प्लेन भी बनाती है। डसॉल्ट की मौत पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शोक जताया। 69 वर्षीय ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांसीसी अरबपति उद्योगपति सर्ज डसॉल्ट के सबसे बड़े बेटे और डसॉल्ट के संस्थापक मार्केल डसॉल्ट के पोते थे। 

कंपनी डसॉल्ट एविएशन युद्धक विमान राफेल का निर्माण करती है। किसी भी प्रकार के राजनीतिक टकराव से बचने के लिए उन्होंने डसॉल्ट बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था। डसॉल्ट समूह के पास का डसॉल्ट एविएशन कंपनी के अलावा ली फिगारो नाम का एक अखबार भी है। खबरों के मुताबिक, रविवार को डसॉल्ट छुट्टियां मनाने गए थे, तभी उनका निजी हेलिकॉप्टर नॉर्मंडी दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में उनकी मौत हो गई।  

ओलिवियर डसॉल्ट के निधन पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्विटर पर लिखा, ”ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांस से प्यार करते थे। उन्होंने उद्योग, नेता, वायु सेना के कमांडर के तौर पर देश की सेवा की। उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।” अमीर लोगों की सूची में मिला यह स्थान वर्ष 2020 फोर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में डसॉल्ट को अपने दो भाइयों और बहन के साथ 361वां स्थान मिला था। ओलिवियर 2002 से लेस रिपब्लिक पार्टी के विधायक थे और इनके दो भाई और बहन थे। साथ ही वह परिवार के उत्तराधिकारी थे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box