Pages

हिमाचल में घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलिंडर महंगा, जानें नए दाम


हिमाचल प्रदेश में रसोई गैस सिलिंडर 25 और व्यावसायिक 95 रुपये महंगा हो गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को मार्च में 916 जबकि व्यावसायिक गैस सिलिंडर के लिए 1755 रुपये चुकाने पड़ेंगे। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं से लिया जाने वाला 52.50 रुपये जबकि व्यावसायिक का 59 रुपये होम डिलीवरी शुल्क भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि एक फरवरी को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 791 रुपये तय किया था। इसके बाद चार फरवरी को 25, 15 फरवरी को 50 और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ा दिए गए थे। 

बता दें पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस सिलिंडरों की बढ़ती कीमतों ने लोगों को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है तो दूसरी तरफ गैस सब्सिडी के नाम पर भी बड़ा खेल चल रहा है। हिमाचल प्रदेश में घरेलू गैस सिलिंडरों पर बीते 11 महीनों से लाखों उपभोक्ताओं को 32 रुपये कम सब्सिडी मिल रही है। जेब से पैसे निकलने का किसी को पता तक नहीं चला। स्थानीय गैस कंपनियों के पास इसका इतना जवाब है कि यह सब दिल्ली से तय होता है। 

खास बात तो यह है कि मई 2020 में सब्सिडी के नाम पर उपभोक्ताओं को फूटी कौड़ी तक नसीब नहीं हुई। जून 2020 से मार्च 2021 तक उपभोक्ताओं को सब्सिडी के महज 31.83 रुपये मिल रहे हैं जबकि सिलिंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। बीते फरवरी महीने की ही बात करें तो कंपनियों ने तीन बार दाम बढ़ाकर सिलिंडर 100 रुपये महंगा कर दिया। एक फरवरी को गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलिंडर का दाम 791 रुपये तय किया था।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box