Pages

महाशिवरात्रि पर इस बार बन रहा शिव योग के साथ सिद्ध योग


कल 11 मार्च को महाशिवरात्रि का परब मनाया जाएगा शिव भगत निराले होते है भगबान शिव सदा आपने भगतों का कल्याण करते है बो इतने भोले है कि पात्र कूपात्र देखे बिना बर दे देते है ब्रत के दिन रात को सोना नहीं चाहिए 

भगवान की पूजा रात्रि के समय करना चाहिए पूजा

हिंदू पंचाग के अनुसार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के महाशिवरात्रि व्रत रखा जाएगा। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व कल 11 मार्च को है। साथ ही यह पर्व कई शुभ संयोगों के साथ मनाया जा रहा है। चतुर्दशी तिथि 11 मार्च को दोपहर 2 .41 मिनट से 12 मा्र्च की दोपहर 3 बज कर 3 मिनट तक रहेगी। इसके साथ सुबह शिव योग महाशिवरात्रि की सुबह 9 बजकर 24 मिनट तक रहेगा और उसके बाद सिद्ध योग लग गाएगा जो अगले दिन सुबह 8 बजकर 29 मिनट कर रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box