Pages

हिमाचल में 3 दिन तक बारिश, 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट

 

हिमाचल प्रदेश में बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) ना होने से अब पारा चढ़ने लगा है. आलम यह है कि न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री ऊपर चल रहा है. वहीं, अधिकतम तापमान भी बढ़ने लगा है. ऊना (Una) में पारा 34 डिग्री पार हो गया है. वहीं, अन्य इलाकों में तापमान में इजाफा हुआ है.

हालांकि, मौसम विभाग ने 21 मार्च से प्रदेश में मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार, तीन दिन के लिए सूबे के मध्यपर्वतीय जिलों मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्ल और चंबा के कुछ इलाकों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, 22 और 23 मार्च को भी बारिश की संभावना है. 24 और 25 मार्च को मौसम साफ रहेगा. तापमान ने इजाफा मौसम विभाग के अनुसार, सूबे में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री का इजाफा हुआ है. 

शिमला में शुक्रवार को अधितक तापमान 22.2°C और न्यूनतम तापमान 11.6°C, सुंदरनगर में 30.9°C और 9.7°C, कुल्लू के भुंतर में 29.2°C और 7.9°C, किन्नौर के कल्पा में 17.1°C और 2.6°C, धर्मशाला में 22.4°C और 12.0°C दर्ज हुआ है. हालांकि, केलांग में न्यूनतम पारा अब भी माइनस में ही है. यहां अधिकतम तापमान 12.5 °C और न्यूनतम पारा -1.7°C रहा है. इसके अलावा, चंबा में 28.9°C और 9.6°C पारा दर्ज हुआ है.

अटल टनल टूरिस्ट के लिए ओपन मौसम के साफ रहने से अटल टनल से टूरिस्ट की आवाजाही खुली है. बड़ी संख्या में सैलानी लाहौल स्पीति पहुंच रहे हैं और वादियों का दीदार कर रहे हैं. लेह मनाली की बहाली भी जारी है. बारलाचा से आगे सरचु के लिए लेह हाईवे को बहाल किया जा रहा है. फिलहाल, केलांग तक वाहन जा रहे हैं. कुल्लू में सैलानियों की संख्या भी बड़ी है.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box