Pages

आठ माह बाद चंबा से दिल्ली के लिए रवाना होगी एचआरटीसी बस

 

चंबा कोरोना महामारी के चलते आठ माह से बंद चंबा से दिल्ली दोपहर तीन बजे चलने वाली सामान्य श्रेणी की बस सेवा शुरू कर दी गई है। चंबा- दिल्ली वाया पठानकोट-ऊना-चंडीगढ़-अंबाला बस सेवा के शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। एचआरटीसी प्रबंधन ने दिल्ली और चंबा बस स्टैंड में टिकटों की बुकिंग के लिए काउंटर भी खोल दिए हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी यात्री बस में अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं।

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह में लॉकडाउन लगाकर सरकार ने बस सेवाओं को बंद कर दिया था। इस वजह से बाहरी राज्यों के लिए बस सेवा बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 दोपहर तीन बजे चंबा से रवाना होने वाली बस सुबह आठ बजे दिल्ली बस स्टैंड पर लगेगी। दिल्ली से रात 10 बजकर 10 मिनट पर बस चंबा के लिए रवाना होगी और अगली सुबह साढ़े दस बजे चंबा पहुंचेंगी।

त्योहारी सीजन को देखते हुए चंडीगढ़, बद्दी, पठानकोट, सोलन, दिल्ली से डिमांड आने के बाद ही एचआरटीसी चंबा डिपो प्रबंधन ने बस सेवाओं को शुरू किया जाएगा। बहरहाल, चंबा डिपो के पास अभी तक त्योहारी सीजन को लेकर बस सेवा शुरू करने की कोई डिमांड नहीं पहुंची है। कार्यकारी आरएम चंबा आरके पाठक ने बताया कि चंबा-दिल्ली वाया पठानकोट-ऊना-चंडीगढ़-अंबाला बस सेवा शुरू की गई है। बस दोपहर बाद 3 बजे दिल्ली के लिए रवानगी करेगी और सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि यात्री ऑनलाइन और काउंटर पर टिकटें ले सकते हैं। दिल्ली और चंबा में बस टिकट के लिए काउंटर खोल दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box