Pages

किसान विरोधी कानून को निरस्त किया जाए, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए; इस बिल को वापस लेने की मांग की

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में कोलर से लेकर मिश्रवाला तक ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमें किसानों ने कृषि बिल के खिलाफ रोष प्रकट किया। बिल के विरोध में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस बिल को वापस लेने की मांग की।

ट्रैक्टर रैली में नाहन विधानसभा क्षेत्र की 9 से अधिक पंचायतों के सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टरों समेत सड़कों पर विधेयक के खिलाफ उतरे और ट्रैक्टर पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मिश्रा वाला, माजरा, धौला कुआं, रामपुर भारापुर, हरिपुर, सैन वाला टोकियों, फतेपुर, मेलियों आदि पंचायतों के सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टर सहित कोलर मैदान में इकट्ठा हुए।

सोलंकी ने बताया कि यह काला कानून किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश का किसान पहले से ही भाजपा सरकार की नीतियों के चलते बुरी तरह से टूट चुका है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के सभी किसानों के साथ कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है और हर स्तर पर इस काले कानून का विरोध करेगी।

सोलंकी ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बिल को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए अन्यथा अभी तो सिर्फ विरोध है उसके बाद देश का किसान इस प्रजातंत्र विरोधी सरकार की सफाई भी कर देगी।

रैली में मंडल अध्यक्ष ज्ञानचंद, प्रधान किरण बाला शुक्र दीन, पूर्व जिला परिषद सदस्य नासिर रावत, जिला परिषद मंडल सचिव नरेंद्र तोमर, सदस्य चैन सिंह, पार्षद नाहन नगर परिषद राकेश गर्ग, कपिल गर्ग, कोलर से नरेश, सोहन राजपूत, संजय चौधरी, प्रदीप उप प्रधान, यशपाल साबर, अली अनुज, अग्रवाल संजय चौधरी, अख्तर अली, कादिर, आशीष सैनी, ओम लाल, अमजल खान, नजाकत अली फारुख, आशिक, फिरोज, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना खान, युवा कांग्रेस नेता सुभाष चौधरी, अभिन्न कुलदीप हिमेश, आमिर करण, गौतम, दिनेश राणा, हिमेश ठाकुर, अमन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाहन में कृषि बिल के विरोण में कांग्रेस ने निकाली रैली। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GEOOZb

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box